AICTE Free Laptop Yojana 2024 News: सरकार की इस योजना से फ्री में लैपटॉप जानिए पूरी जानकारी
AICTE Free Laptop Yojana 2024 News: इस समय एक खबर बहुत तेजी से देखी जा रही है जो कि AICTE फ्री लैपटॉप योजना को लेकर है जिसमें बीते दिनों से यह खबर देखने को मिल रही है कि AICTE के तहत फ्री लैपटॉप छात्रों को वितरित किये जाएंगे| लेकिन वहीं पर AICTE के सचिव ने काफी बड़ा बयान इस योजना पर जारी किया है और फ्री लैपटॉप व प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के बारे में उन्होंने पूरी जानकारी बताई है| सचिव की तरफ से यह भी बताया गया है कि यह जानकारी सही है या फिर सिर्फ अफवाह मात्र है जैसे कि AICTE फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर खबरें बहुत तेजी से देखने को मिल रही हैं जिस संबंध में एआईसीटीई ने एक नोटिस जारी करते हुए यह बताया था कि प्रधानमंत्री लैपटॉप योजना और AICTE फ्री लैपटॉप योजना जैसी स्कीम AICTE के द्वारा नहीं चलाई गई है सोशल मीडिया पर सिर्फ यह भ्रमित खबरें फैल रही हैं|
AICTE फ्री लैपटॉप योजना और प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना की खबर सही नहीं ( Free Laptop Yojana latest News )
जैसे कि इस समय आपने यह देखा होगा कि AICTE फ्री लैपटॉप को लेकर और प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना को लेकर बहुत तेजी से खबरें जारी हो रही हैं| जिसमें एआईसीटीई ने एक सर्कुलर जारी किया और इस सर्कुलर के माध्यम से बताया गया कि AICTE के तहत फ्री लैपटॉप जैसी कोई भी योजना का संचालन नहीं किया जा रहा है और ना ही इस खबर में कोई सच्चाई है इसके अलावा AICTE के सक्षम प्राधिकारी की तरफ से काफी गंभीर रूख इस खबर को लेकर अपनाया गया है|
क्या AICTE के तहत छात्रों को फ्री लैपटॉप नहीं मिलेगा जाने सच्चाई ( FREE Laptop Yojana Update )
AICTE के तहत फ्री लैपटॉप योजना वाली खबर सही नहीं है AICTE के सचिव की तरफ से एक सर्कुलर नोटिस जारी करते हुए यह ऐलान किया गया है कि इस संबंध में जो भी छात्र खबरें देख रहे हैं वह इसे बिल्कुल भी सही नहीं माने| क्योंकि AICTE की तरफ से ऐसी फ्री लैपटॉप योजना वाली स्कीम नहीं लागू की गई है| जब AICTE के संज्ञान में यह खबर देखने को मिली तब एआईसीटी ने एक्शन लिया और AICTE के माध्यम से सर्कुलर जारी करते हुए छात्रों को आगाह किया गया है कि हमारी तरफ से कोई भी फ्री लैपटॉप योजना की स्कीम लागू नहीं की गई है|
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों पर अभ्यर्थी ना करें भरोसा ( Free Laptop Yojana 2024 )
सोशल मीडिया पर अगर फ्री लैपटॉप वाली खबरें आप देख रहे हैं तो आपको ऐसी खबरों पर भरोसा नहीं करना है क्योंकि AICTE के सचिव ने कहा है कि छात्र ऐसी खबरों से गुमराह हो जाते हैं जिस वजह से संस्थान को परेशानियों का सामना करना पड़ता है| क्योंकि ऐसी खबरों को देखकर छात्र उस संस्था से सवाल करते हैं तो AICTE की तरफ से सर्कुलर जारी कर दिया गया है और फ्री लैपटॉप वाली पूरी खबर अफवाह है और कोई भी ऐसी फ्री लैपटॉप की स्कीम नहीं चलाई जा रही है|