BED Course: इन सभी महाविद्यालयो में बीएड की मान्यता रदद् देखें यह बड़ी अपडेट
BED Course: अगर आप भी एक विद्यार्थी हैं और आप बीएड कोर्स करना चाह रहे हैं तो आपको बता दिया जाता है कि कुल चार महाविद्यालय इस प्रकार है कि उनके बीएड कोर्स की मान्यता रद्द कर दी गई है| बिल्कुल आप यह सही सुन रहे हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताई जाने वाली है| इस लेख के माध्यम से आपको बीएड सम्बंधित जानकारी बताई जाने वाली है| B.Ed कोर्स की मान्यता को कुछ महाविद्यालय में रद्द कर दिया गया है पूरी जानकारी आज के इस लेख माध्यम से आपको बताई जाने वाली है| एनसीटीई की तरफ से चार महाविद्यालयों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है| अगर आप भी बीएड कोर्स करने की सोच रहे हैं तो इन महाविद्यालय के बारे में जानना जरूरी है एनसीटीई के माध्यम से जांच करने पर कुछ महाविद्यालय फर्जी कर दिए गए और बीएड की मान्यता को यंहा से रद्द कर दिया गया इसके अलावा ₹300000 का जुर्माना भी यहां पर इन कॉलेज के ऊपर लगा दिया गया है|
B.Ed कोर्स फर्जी मान्यता हेतु हुई बड़ी कार्रवाई
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि एक महाविद्यालय है महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय इससे एफिलिएटिड इस महाविद्यालय के खिलाफ फर्जी तरीके से मान्यता ली गई और एनसीटी के माध्यम से इन कॉलेज पर कार्यवाही की गई है| एनसीटीई के माध्यम से जब जांच किया गया तो यह पता चला की इन महाविद्यालयों की मान्यता फर्जी है और NCTE के माध्यम से ₹300000 का जुर्माना भी इन महाविद्यालयों पर लगाया गया है|
B.Ed कोर्स को लेकर बड़ी जानकारी
आप सभी को बता दिया जाता है कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय जो की एक स्थापित विश्वविद्यालय है और आजमगढ़ में में जिले के कुल 438 महाविद्यालय इससे संबंधित है| आप सभी को बता दिया जाता है कि महाविद्यालय में 15 सरकारी सहायता प्राप्त गैर सरकारी कॉलेज यहां पर सम्मिलित हैं और 419 स्वामित्व पोषित कॉलेज भी इससे संबंधित हैं यह सभी महाविद्यालय अलग-अलग प्रकार के स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री का कोर्स चला रहे थे|
बीएड कोर्स की मान्यता निकली फर्जी
आप सभी को बता दिया जाता है कि कुछ कोर्स प्रमुख है जैसे कि एलएलबी एलएलएम जो यह विश्वविद्यालय सोहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय हैं| इनमें कुल 131 महाविद्यालय ऐसे हैं जहां पर बेड का संचालन किया जा रहा है यहां पर कुल 11650 बीएड की सीट भी रिक्त हैं आप सभी को बता दिया जाता है चार महाविद्यालय इस प्रकार के हैं कि मऊ में एक राम लखन पीजी कॉलेज है जहां पर 100 सीट की संख्या है यहां पर B.Ed की मान्यता है और इसे बिल्कुल रद्द कर दिया गया है|
B.Ed कोर्स 50-50 सीटों की मान्यता भी निकली फर्जी
आप सभी को बता दिया जाता है ऊपर जो भी बताया गया है उसमें 100 सीट वाले महाविद्यालय सम्मिलित है लेकिन उन महाविद्यालय में B.Ed की कोई भी मान्यता नहीं थी जिस वजह से बीएड कोर्स की मान्यता फर्जी पाई गई है इसके अलावा शेखर सोशल महिला महाविद्यालय एंड एजुकेशनल फाऊंडेशन एक ऐसा महाविद्यालय जहां पर 50 सीटों की मान्यता है और यह सही पाया गया है| आप सभी को बता दिया जाता है 50 से 50 सीटों की मान्यता वाले कुछ कॉलेज भी फर्जी पाए गए हैं और यह चार महाविद्यालय पर NCTE के द्वारा काफी कड़ा रूख अपनाया है और इन कॉलेज की मान्यता को समाप्त कर दिया है|