Govt Employs News: सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को काफी बड़ा झटका मिला है और यह सरकारी आदेश भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान सरकार के माध्यम से सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए काफी बड़े झटका दिया गया है। इस आदेश के बाद कर्मचारियों को 15 साल की सेवा करने के बाद रिटायर कर दिया जाएगा। 50 साल की अगर कर्मचारी उम्र सीमा पूरी कर चुके हैं तो उन्हें अब नौकरी से जबरन रिटायर कर दिया जाएगा जिसका आदेश भी घोषित कर दिया गया है।
इस जारी हुए आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी जिनके द्वारा 15 साल की सेवा दी गई है या फिर वह 50 वर्ष की आयु पूरी कर लिए हैं और कार्य कुशलता या फिर असंतोष जनक कार्य निष्पादन की वजह से अन उपयोगी साबित हुए हैं ऐसे सभी सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के स्कैनिंग कराई जाएगी और 3 महीने के अंदर नोटिस या फिर उनके स्थान पर 3 माह का वेतन व भत्तों के भुगतान के जरिए तुरंत प्रभाव से उन्हें सेवा से रिटायर कर दिया जाएगा।
सभी प्रशासनिक विभाग और विभाग के अध्यक्षों को यह निर्देशित किया गया है और आदेश जारी किया गया है कि राज्यसभा के अंतर्गत जो भी अधिकारी कर्मचारी सेवा दे रहे हैं अगर वह 50 वर्ष के हो चुके हैं या फिर 15 वर्ष की सेवा दे चुके हैं तो उन कर्मचारियों अधिकारियों को स्कैनिंग कराई जाएगी इसके बाद उन्हें सेवानिवृत्ति दिया जाएगा जिसका आदेश नीचे संलग्न किया गया है।