CUET UG Result News: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को परिणाम का इंतजार है और आंसर की को लेकर भी छात्रों को इंतजार है। स्टूडेंट CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से आंसर की ओर रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। पूरे देश भर में यह परीक्षा केंद्रीय एवम राज्य विश्वविद्यालय समेत उच्च शिक्षण संस्थानों मे एडमिशन हेतु यह प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई। पहले दिन की रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान व अंग्रेजी व सामान्य टेस्ट की परीक्षा देश भर के कुल 2157 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए 25 लाख स्टूडेंट के द्वारा परीक्षा दिया गया है। अगर अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग दिनों मे आयोजित करवाई गई थी।
CUET UG की परीक्षा इस डेट को हुई संपन्न ( CUET UG Latest News )
पूरे देश भर में CUET UG की परीक्षा 379 शहरों मे आयोजित करवाई गई। आपको बता दिया जाता है इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए थे। 15 मई 16 मई 17 मई 18 मई 21 मई 22 मई और 24 मई को यह परीक्षा आयोजित कराई गई। क्लब26 शहरों मे यह परीक्षा को आयोजित करवाया गया था। इसके बाद से स्टूडेंट्स को आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है आंसर की कब तक जारी की जाएगी रिजल्ट कब तक जारी होगा और आंसर की जारी होने के बाद आपको क्या करना होगा पूरी जानकारी बताई गई है।
CUET UG आंसर की इस डेट तक तक ( CUET UG Answer Key Date )
CUET UG की आंसर की कब जारी होगी यह छात्रों में सवाल बना हुआ है तो मिली जानकारी के अनुसार जल्द आंसर की जारी होने वाली है। जैसा कि आंसर की जारी हो जाने के बाद जो भी स्टूडेंट है अगर वह किसी भी प्रश्न के सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह प्रश्नों को चैलेंज कर सकते हैं और प्रश्नों पर आपत्ति के बाद एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। और इस फाइनल आंसर की में अगर आप यह आपत्ति पाई जाती है तो बढ़े हुए अंक भी देखने को मिलेंगे। CUET UG का एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित करवाया गया था और इस बार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में ही छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
CUET UG रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर ( CUET UG Result Latest Update )
CUET यूजी रिजल्ट को लेकर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है CUET UG रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा। 30 जून को फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ जारी किए जाने की तैयारी है। CUET UG यूजी रिजल्ट के बाद देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय में छात्रों का एडमिशन हो सकेगा। अच्छी रैंक आने पर अच्छे विश्वविद्यालय में आपका एडमिशन हो सकेगा CUET UG की परीक्षा में कुल 25 लाख छात्र थे जो कि काफी ज्यादा संख्या में इस बार छात्रों रजिस्ट्रेशन किया था।