WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

NCTE Teacher Course 2024: 12वी के बाद बने शिक्षक आवेदन हुए शुरू, आईटीईपी कोर्स हेतु करें आवेदन

NCTE Teacher Course 2024: 12वी के बाद बने शिक्षक आवेदन हुए शुरू, आईटीईपी कोर्स हेतु करें आवेदन
NCTE Teacher Course 2024

NCTE Teacher Course 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को फिर से एक बार आगे बढ़ा दिया गया है| अब 15 मई 2024 तक सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे|आप सभी को बता दिया जाता है इस कोर्स के माध्यम से देश के विभिन्न संस्थाओं में 4 वर्षीय आईटीईपी यानी कि इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन होगा| आईटीईपी कोर्स के जरिए जितने भी 12वीं पास के साथ है इन्हें 4 वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड बीकॉम बीएड कोर्स करना होगा| नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के जरिए और वर्ष 2030 से अब 4 वर्षीय हो जाएगा| 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा पाठ्क्रम आईटीईपी डिग्री वाले अभ्यर्थी ही अब शिक्षक बन सकेंगे| यह कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत बनाई गई स्कूली संरचना के आधार पर चार चरणों में फाऊंडेशनल प्रिपेरटॉरी मिडिल सेकेंडरी के लिए शिक्षकों को पूरी तरह से तैयार करने जा रहा है| जितने भी उम्मीदवार हैं वह ncet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे|

जैसे कि आप सभी को बता दिया जाता है कि 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम आईटीईपी में एडमिशन है तो एनसीईटी प्रवेश परीक्षा अब आयोजित हो रही है जो कि जितने भी चुनिंदा केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालय हैं यहां पर चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन हेतु यह परीक्षा आयोजित की जा रही है|

आईटीईपी कोर्स के बारे में जानिये ( ITEP Course )


जैसे कि आप सभी को बता दिया जाता है राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की तरफ से पूरे देश भर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 41 ऐसे संस्थान है जहां पर आईटीईपी यानी कि एकीकृत अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम का कोर्स शुरू कर दिया गया है| मार्च 2023 में इस कोर्स को पूरी तरह से लांच कर दिया गया था और नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए एनसीटीई का विशेष कार्यक्रम माना जा रहा है| आईटीईपी कोर्स के लिए अधिसूचना 26 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया था| यह एक 4 साल की दोहरी समग्र स्नातक डिग्री है जिसके अंतर्गत बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड कोर्स ऑफर यहां पर किए जाते हैं| नई शिक्षा नीति के तहत यह कोर्स चल रहा है जैसे कि वर्तमान में नया शिक्षा नीति के तहत एजुकेशन सिस्टम जो की चार प्रकार के हैं- फाऊंडेशनल, प्रिपेटरी माडल और सेकेंडरी इसके लिए यह कोर्स शिक्षकों को पूरी तरह से तैयार करेगा|

12वी के बाद शिक्षक बनने के लिए बढ़िया विकल्प ( Teacher After 12th Pass Ncte New Rule )


अगर आप केंद्र राज्य सरकार के विश्वविद्यालय के संस्थानों में यह आईटीईपी का कोर्स करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आवेदन जरूर कर दें| क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है और आप इस कोर्स को करके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकते हैं जितने भी विश्वविद्यालय व संस्थान है यहां पर पायलट मोड में इस कोर्स को चलाया जा रहा है|

आईटीईपी कोर्स से 1 साल की होगी बचत ( ITEP Course 2024 )


आईटीईपी कोर्स के माध्यम से छात्रों की पूरी 1 वर्ष की बचत होगी| वर्तमान में जो बीएड योजना के लिए आवश्यक 5 वर्षों के बजाय पाठ्यक्रम को चार वर्ष में ही पूरा करना होगा| जैसे कि बीएड करने के लिए पहले 3 वर्ष का स्नातक करना होता था| इसके बाद 2 वर्ष का B.Ed कोर्स करना होता था| पूरे 5 वर्ष लगते थे लेकिन अब आईटीईपी कोर्स के जरिए सिर्फ 4 वर्ष में आप इस कोर्स को पूरा कर सकेंगे| यह परीक्षा NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से NCET यानी कि राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए कराया जाएगा| ईटीईपी अत्याधुनिक शिक्षा को प्रदान करेगा| इसके अलावा जैसे कि साक्षरता संख्यात्मकता, FLN, जो भी शिक्षा के 21वी सदी के जो वैश्विक मानक है उनकी जो आवश्यकता है उसे यह परिचित कराएगी|

आईटीईपी कोर्स के लिए आवेदन शुल्क


आईटीईपी कोर्स के लिए आवेदनशुल्क के बारे में बात कर लिया जाए तो सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदनशुल्क का निर्धारण किया गया है| सामान्य, ओबीसी के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क लगेगा| अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 650 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा| शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा|

एनसीईटी आईटीईपी टीचर कोर्स के लिए महत्वपूर्ण लिंक


Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD