NEET UG Answer Key Check: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी 2024 की आंसर की को लेकर बहुत बड़ी खबर आ चुकी है। नीट यूजी की परीक्षा 5 मई 2024 को संपादित की गई है। अभ्यर्थियों ने 5 मई को इसकी परीक्षा दिया है। राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा का आयोजन के बाद अभ्यर्थियों को आंसर की का इंतजार है। जो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet पर ऑफिशियल आंसर की जारी की जाएगी। नीट यूजी आंसर की जारी हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को कितने नंबर पाएंगे उसका आईडिया हो जाएगा। अगर आपको किसी भी प्रश्न पर आपत्ति लग रही है तो आप आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो उस प्रश्न पर आपको कम नंबर भी दिया जाएगा। पिछले वर्ष 2023 में नीट यूजी की आंसर की 4 जून को जारी की गई थी। इसके बाद 7 मई को इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन इस बार नीट यूजी की आंसर की जल्द जारी होने की उम्मीद है।
नीट यूजी 2024 की परीक्षा एक पाली में 2:00 बजे से लेकर शाम 5:20 तक आयोजित की गई 557 परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित की गई है। नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 24 लाख अभ्यर्थी एग्जाम दिए हैं पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो इस बार अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक थी और हर साल इस परीक्षा के लिए 20 लाख का छात्रों के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। लेकिन इस बार 24 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
नीट यूजी आंसर की देखने का तरीका
नीत यूजी आंसर की देखने के लिए सबसे पहले नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet पर जाना है।
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे नीट यूजी 2024 के आंसर की के लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करना है और सबमिट बटन दबा देना है।
नीट यूजी की आंसर की आसानी से आप चेक कर सकेंगे। भविष्य की जरूरत के हिसाब से इसका प्रिंटआउट भी निकलवा कर अपने पास रखना है।