WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

NEET UG Cut off: नीट यूजी का कट ऑफ एमबीबीएस के लिए इतना जाएगा, देखें कट ऑफ


NEET UG Cut off: इस वर्ष 24 लाख छात्रों के द्वारा नीट यूजी की परीक्षा दी गई। नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को आयोजित करवाई गई थी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। नीट यूजी का पूरा फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होता है। जितने भी अभ्यर्थी मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं वह इसी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।

नीट यूजी की परीक्षा 5 मई 2024 को संपन्न हुई थी। नीट यूजी का रिजल्ट डेट तो जारी हो चुका है जो कि 14 जून 2024 को नीट यूजी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। exms.nta.ac.in/neet पर नीट यूजी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा और अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त होगा। नीट यूजी की आंसर की को लेकर भी अभ्यर्थियों का इंतजार जरूर समाप्त होने जा रहा है।

नीट यूजी की आंसर की बहुत जल्द जारी की जाएगी। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है नीट यूजी की जो आंसर की है वह अब कभी भी जारी की जा सकती है। 24 लाख छात्र छात्रों का इंतजार कभी भी समाप्त हो सकता है। नीट यूजी की आंसर की देखने के लिए exams.nta.ac.in की वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से नीट यूजी आंसर की देखी जा सकती है।

एमबीबीएस कोर्स के लिए एडमिशन हेतु इतने मार्क्स होने चाहिए


नीट यूजी के द्वारा अगर आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50% अंक लाना जरूरी है। वहीं पर एससी एसटी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों कम से कम 40% अंक लाना जरूरी है। एमबीबीएस कोर्स में तभी आपका एडमिशन मिल सकेगा। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि नीट यूजी का कट ऑफ एमबीबीएस के लिए कितना जाएगा तो पिछले वर्ष का क्या कट ऑफ गया था यह अब आपको जानने को मिलेगा और इससे आप अंदाजा भी लगा सकते हैं कि इस बार कितना कट जा सकता है।

नीट यूजी का पिछले वर्ष का कट ऑफ कितना गया था


नीट यूजी का पिछले वर्ष कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो अनारक्षित यानी कि जो जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी हैं उनके लिए 50वां परसेंटाइल और कटऑफ स्कोर 715 से 717 गया था।

एसटी दिव्यांग के लिए 40वा परसेंटाइल 104 से 93 कट ऑफ गया था।

ओबीसी के लिए 40वां परसेंटाइल 116 से 93 के बीच कटऑफ गया था।

ईडब्ल्यूएस और PH लिए 116 से 105 स्कोर 45वा परसेंटाइल गया था।

शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए 40वां परसेंटाइल 116 से 93 कट ऑफ गया था।

एससी दिव्यांग के लिए 40वां परसेंटाइल 104 से 93 कट ऑफ गया था।

एससी के लिए 40वां परसेंटाइल 116 से 93 कट ऑफ गया था।

नीट यूजी परीक्षा पास करने के बाद यह फायदा मिलेगा


नीट यूजी की परीक्षा को पास करने पर यानी कि मिनिमम मार्क्स हासिल करने पर आपको निम्न कोटा व संस्थान में एडमिशन प्राप्त होगा-

अखिल भारतीय कोटा के जरिए 15% सीट मिलेगी।

राज्य कोटा के जरिए 85% सीट पर मिलेगी।

एम्स में एडमिशन मिलेगा।

डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में आपको एडमिशन मिलेगा।

ईएसआईसी और एफएमएस में आपको एडमिशन मिलेगा।

जिमपर कॉलेज में आपको एडमिशन मिलेगा।

निजी मेडिकल कॉलेज में भी आपको एडमिशन मिलेगा यह ढेर सारे नीट यूजी परीक्षा को पास करने के बाद फायदे हैं।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD