NEET UG Cut Off 2024: जितने भी उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा दिया है उन उम्मीदवारों को अब कट ऑफ का इंतजार है। यानी कि यह उम्मीदवार कट ऑफ जानना चाह रहे हैं कि उन्हें कितने नंबर पाने पर वह सरकारी पर कॉलेज पाएंगे। जैसे कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हो चुका है लेकिन नीट यूजी की परीक्षा विवादों के घेरे में भी है और सुप्रीम कोर्ट में यह मामला चल रहा है लेकिन आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको नीट यूजी के कट ऑफ के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है।
नीट यूजी का कट ऑफ इस बार कितना जाएगा कितना नंबर पाने पर आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है? जैसे कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा 5 मई को आयोजित हो चुकी है और 4 जून को इसका रिजल्ट जारी किया गया है यह रिजल्ट विवादों के घेरे में है लेकिन रिजल्ट रद्द होगा या नहीं रद्द होगा यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन आपको आज एक संभावित कट ऑफ के बारे में जानकारी बताई गई है।
NEET UG Cutoff 2024 Latest Update
नीत यूजी कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो यह एक अंतरिम कटऑफ आपको बताई जाने वाली है जिसको देखकर आप मेडिकल कॉलेज में आसानी से प्रवेश का अनुमान लगा सकते हैं। जैसे कि विभिन्न प्रकार के मेडिकल कॉलेज के लिए अलग-अलग कट ऑफ जाता है तो आप सभी को बता देते हैं।
कि अगर आप जनरल श्रेणी के अभ्यर्थी हैं तो यह 720 से 164 के बीच कट ऑफ जा सकता है। जनरल PH के लिए 163 से 146 कट ऑफ जा सकता है। एससी एसटी ओबीसी के लिए 163 से 129 कट ऑफ जा सकता है। एससी ओबीसी PH के लिए 145 से 129 कट ऑफ जा सकता है। ST- PH के लिए 141 से 129 कट ऑफ जा सकता है नीट यूजी का जो यह कट ऑफ है एक न्यूनतम कटऑफ है मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेनी हेतु यही कट ऑफ जाने की संभावना है।
NEET UG Cut Off 2024 Latest News
नीट यूजी कटऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो दो प्रकार से नीट यूजी का कट ऑफ बनाया जाता है पहले तो एक नीट यूजी का प्रवेश कट ऑफ होता है दूसरा कट ऑफ योग्यता का कट ऑफ होता है। यानी नीट परीक्षा में अगर आप सम्मिलित होते हैं तो कम से कम न्यूनतम अंकों को आपको पर करना होता है जब आप न्यूनतम अंकों को पार कर लेते हैं तो आप नीट यूजी की परीक्षा में सफल होते हैं इसके बाद कॉलेज के लिए अलग-अलग कटऑफ श्रेणीवार कटऑफ जाता है।
नीट यूजी का कट ऑफ देश के बड़े-बड़े मेडिकल संस्थानों के लिए ज्यादा जाता है। नीट यूजी कट आफ को देखने के लिए बहुत ही आसान चरण है जिसके माध्यम से आप आसानी से नीट यूजी का कट ऑफ देख सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दिया जाता है नीट यूजी का कट ऑफ देखने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और होम पेज पर आपको नीट यूजी कट ऑफ का लिंक मिलेगा उस कट ऑफ लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जहां पर आपको अपने राज्य को सिलेक्ट करना है इसके बाद आप कटऑफ सूची में कटऑफ चेक कर सकते हैं।