WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

NEET UG Cut Off All College: नीट यूजी में अगर इतने नंबर हैं तो इन कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, जानिए पूरा गणित


NEET UG Cut Off All College: नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है यह परीक्षा 5 मई को आयोजित करवाई गई थी। अब मेडिकल फील्ड में जितने भी अंडरग्रैजुएट कोर्स है एडमिशन लेने हेतु स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए काफी बड़ी मेहनत किए थे। इस वर्ष 56.4 फ़ीसदी नीट के एग्जाम में सफल घोषित किए गए हैं अब इन सभी स्टूडेंट्स को कटऑफ के आधार पर देश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के माध्यम से रैंक के आधार पर टॉप 10 कॉलेज के बारे में बताया जाएगा। जहां काफी ज्यादा कट ऑफ जाती है। यानी की अन्य कॉलेजों के लिए कट ऑफ थोड़ा अलग जाती है लेकिन कुछ कॉलेज है जहां पर काफी अधिक कट ऑफ जाती है तो कटऑफ के आधार पर ही स्टूडेंट्स का एडमिशन होता है नीट यूजी के लिए बेस्ट कट ऑफ अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान के लिए सबसे ज्यादा जाता है यह एडमिशन लेने के लिए मार्क्स बढ़िया होने चाहिए।

पिछले वर्ष एम्स की जो कट ऑफ है वह 98 परसेंटाइल है। उससे ज्यादा रखी गई थी जो कि अन्य सभी मेडिकल कॉलेज के मुकाबले काफी ज्यादा कट ऑफ के आधार पर ही अभ्यर्थियों का नंबर आता है अब वहीं पर चंडीगढ़ का एक पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च जो कि पिछले वर्ष 97 परसेंटाइल यहां पर कटऑफ गया था। वेल्लोर कालेज से ऐडमिशन हेतु 95 परसेंटाइल कट ऑफ पिछली बार गया था बेंगलुरु तंत्रिका विज्ञान संस्थान में पिछले वर्ष परसेंटाइल 94% गया था।

NEET UG Cutoff 91 To 93 Percentile For This College


वहीं पर बात करे 2023 में NIRF के माध्यम से पांचवें नंबर पर जिन कॉलेज को यहां पर रैंक किया गया था जिनमें प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों का नीट UG के लिए 91 परसेंटाइल की उम्मीद किया जा सकता है पिछले वर्ष यहां इतनी कटऑफ गई थी अमृता विश्व विद्यापीठ के लिए 91 परसेंटाइल कट ऑफ बार रहने की उम्मीद है।

NEET UG Cutoff 89 To 90 Percentile For This College


वहीं पर बात कर लिया जाए तो 89 से 90 कट ऑफ वाले यह स्कोर वाले अभ्यर्थियों को इन कॉलेज में एडमिशन मिलता है। लखनऊ में स्थित संजय गांधी विज्ञान संस्थान एसजीपीजीआई में जो कि सातवां स्थान से दिया गया है जहां पर नीट यूजी के लिए कट ऑफ 90 परसेंटाइल जा सकता है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के लिए NIRF द्वारा आठवा स्थान तय किया गया है।

NEET UG Cutoff 87 To 88 Percentile For This College


वहीं पर 87 से 88 परसेंटाइल वाले छात्र-छात्राओं को भी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। आपको बता दिया जाता है कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल के लिए 2023 में NIRF के माध्यम से स्थान पर इसे रखा गया है। इसके लिए 88 परसेंटाइल के आसपास कटऑफ स्कोर जा सकता है श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी को NIRF की रैंकिंग में दसवां स्थान दिया गया है जहां के लिए कट ऑफ 87 से 88 परसेंटाइल जा सकता है।

Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD