NEET UG Paper Cancel News: मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु नीट यूजी के एग्जाम को लेकर और रिजल्ट को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस प्रवेश परीक्षा को दिया है। लेकिन अनियमिताओं के आरोपो के कारण यह विवाद का पूरा केंद्र बन गया है। पूरे देश भर में इस समय जितने भी स्टूडेंट है उनके अभिभावक का प्रदर्शन कर रहे हैं इस विवाद के साथ-साथ राजनीतिक विवाद का भी जन्म हो चुका है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक यह पूरा मामला पहुंच गया है सुप्रीम कोर्ट में लगातार दो सुनवाई हो चुकी हैं।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया को हम नहीं रोकेंगे ना ही रिजल्ट रद्द करना यह सही नहीं रहेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई से जारी रहेगी अगर भविष्य में पेपर लीक जैसी कोई प्रूफ या सबूत इसके संबंध में मिलते हैं तो इस परीक्षा के रद्द करने पर निर्णय लिया जा सकता है। अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को होगी। एक और भी सुनवाई अभी बृहस्पतिवार को हुई इस बृहस्पतिवार की सुनवाई के बाद पूरे देश भर में मुद्दा और भी उठ चुका है पूरी जानकारियां बताइ गयी है।
NEET UG Latest News News
नीट यूजी की परीक्षा पूरे देश भर में आयोजित कराई गई सबसे पहले यहां पर आपको अनितमितताओ के बारे में जान लेना है इसके बाद एनटीए आखिर कौन से तीन सवालों के जवाब छुपा रहा है और 300 वालों के जवाब नहीं दे रहा है यह भी आपको जानकारी मिलने वाली है। इसके अलावा फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे के द्वारा इस मुद्दे को उठाया जा रहा है वहीं पर फेमस यूट्यूब ध्रुव राठी के द्वारा भी नीट यूजी अनियमितत्ताओ के बारे में बताया गया है कि यह शिक्षा जगत के साथ खिलवाड़ है।
नीट यूजी मामले में सबसे पहली बात तो कुल 66 छात्र थे। जिन्हें परफेक्ट स्कोर यानी 720 में 720 अंक मिले थे। वहीं पर छात्रों का आरोप है कि प्रत्येक वर्ष 2 से 4 स्टूडेंट 720 में 720 अंक लाते थे। लेकिन अचानक इस वर्ष 67 छात्रों ने कैसे 720 अंक लाया यहां पर शंका और भी सभी का गहरा गया है। 1500 से ज्यादा ऐसे स्टूडेंट्स है जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था और एनटीए ने 1563 छात्रों के बारे में बताया था कि इन्हें टाइम लास की वजह से ग्रेस मार्क्स दिया गया है जिस पर भी संशय बना हुआ है क्योंकि यह संख्या काफी अधिक हो सकती है ऐसा अभ्यर्थियों व याचिका कर्ताओं का कहना है।
फिजिक्स वाला के फाउंडर अलग पांडे के द्वारा कहा गया कि 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने की गलती जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वीकारी है तो यहां पर यह बात साफ होती है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से गलतियां हुई हैं। लेकिन यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है इसलिए फिजिक्स वाला के फाउंडर अलग पांडे के द्वारा सभी कैंडिडेट के रिजल्ट पर पूरे डेटाबेस की जांच किए जाने की मांग कर दी गई है।
वहीं पर यह भी एनटीए के ऊपर सवाल लग जा रहे हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से जब नोटिफिकेशन जारी किया गया था तो उसमें ग्रेस मार्क्स को लेकर कोई भी जानकारियां नहीं बताई गई थी तो ऐसे में ग्रेस मार्क्स को लेकर एनटीए अचानक कितना बड़ा फैसला कैसे ले सकता है। एक तरफ और भी सवाल दागे जा रहे हैं कि चार जून को जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होना था तो लोकसभा चुनाव का रिजल्ट के साथ ही यह रिजल्ट क्यों जारी कर दिया गया जबकि 14 जून को रिजल्ट जारी होने वाला था इस पर भी एनटीए के ऊपर सभी लोग आरोप लगा रहे हैं।
NEET UG Latest Update
नीट यूजी रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट आ चुका है आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस परीक्षा को लेकर क्या दशा और दिशा है चारों ओर से एनटीए के ऊपर आरोप लग रहे हैं कुछ ना कुछ गलतियां हुई हैं तभी इतने बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। आपको बता दिया जाता है कि 1563 स्टूडेंट की ग्रेस मार्क्स की गलती एनटीए ने स्वीकार कर ली है उनके लिए दो विकल्प खोले गए हैं या तो यह 23 जून को एग्जाम दें या फिर बिना ग्रेस मार्क्स के काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बने।