NEET UG Paper Cancel News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी की परीक्षा को 5 मई को आयोजित करवाया गया है। जिसका रिजल्ट भी जारी हो चुका है। लेकिन अनियमिताओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर नेशनल टेस्टिंग से कोलकाता हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई और इस दौरान यांची चट्टोपाध्याय के अधिवक्ता सुनील राय की तरफ से यहां पर तर्क भी दिया गया कि कुछ अभ्यर्थी जो कि 720 अंक में 718 या 719 पाए हैं जो कि यह अंक अर्जित कर ही नहीं सकते हैं।
नीत यूजी 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किया कर दिया गया है। 67 अभ्यर्थियों को शीर्ष रैंक दिया गया है दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पैरवी कर रहे भारत के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल धीरज त्रिवेदी वह अधिवक्ता तीर्थपति अचार के तरफ से अक्षत अग्रवाल व अन्य बनाम भारत संघ एवं अन्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का यहां पर उल्लेख किया गया और इसे न्यायोचित ठहराने का पूरा प्रयास किया गया था। दोनों बच्चों की दलीलों को सुनकर जस्टिस कौशिक चंदवार जस्टिस अपूर्व सिंह राय के खंडपीठ के माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 10 दिनों के अंदर हलफनामा दाखिल करने का जवाब देने को कहा गया है।
NEET UG Latest News 2024
वहीं पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के माध्यम से भी यह मांग की गई की नीट में जिस तरीके से धांधली हुई है सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से एक पर पोस्ट करते हुए कहा गया कि पेपर लीक धांधली और भ्रष्टाचारी नेता सहित कई परीक्षाओं का जो अभिन्न अंग बन गया है इसकी सीधी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की है। विद्यार्थियों की मांग है कि कठोर स्तर से इस पर जांच हो और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो और फिर से इसका एग्जाम कराया जाए।
दिल्ली हाई कोर्ट में भी इस याचिका को दायर कर दिया गया है आपको बता दिया जाता है कि कहा गया है कि उत्तर पुस्तिका में एक प्रश्न के दो उत्तर यहां पर सही थे और अधिकारियों ने दो सही विकल्पों को अंक देकर निष्पक्षता से समझौता कर लिया है जबकि निर्देशन में यहां पर साफ संकेत दिया गया था कि केवल एक विकल्प सही था। याची ने प्रश्न करने का फैसला यहां पर किया और 720 में से 633 संख्या याची ने प्राप्त किया अब याची का अखिल भारतीय रैंक 44700 के करीब यहां पर था। याचियो की तरफ से कहा गया कि एक अंक उसकी रैंक को महत्वपूर्ण रूप से बदल सकता है।
NEET UG Result Latest Update
नीटेट यूजी का जो एग्जाम हुआ है इसका जो रिजल्ट जारी हुआ है रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी हो गई यकीन ही नहीं हो रहा है कि जब एक प्रश्न चार नंबरों का था तो यहां पर अभ्यर्थियों को 720 में 718 व 719 हासिल किया जाना था लेकिन अभ्यर्थियों ने 718 व 719 अंक पाए हैं तो आखिर यह कैसे हो सकता है यानी नीट यूजी के रिजल्ट में काफी बड़ी धांधली इस प्रकार से दिखाई दे रही है और इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच हो ऐसा विपक्ष पार्टियों का कहना है वहीं पर अभ्यर्थियों की माग भी है।