Old Pension Scheme News: उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की मांग पूरा करने के लिए आगे कदम को बढ़ा दिया गया है। नई पेंशन स्कीम तो लागू हो ही गई थी। लेकिन पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद से कर्मचारियों में काफी खुशी की लहर है। इस आदेश के बाद जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं इन्हें पुरानी पेंशन योजना का भी लाभ मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सुना गया और इस पर आगे काम बढ़ाया गया उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली लागू किए जाने की जो अधिसूचना है जारी कर दिया गया है और सरकारी प्रस्ताव को पारित भी कर दिया है।
पुरानी पेंशन योजना को लेकर ताजा जानकारी ( Old Pension Scheme Latest News )
पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने को लेकर ताजा जानकारी आ चुकी है। आपको बता दिया जाता है की पुरानी पेंशन योजना उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के लिए लागू कर दी गई है। 28 मार्च 2005 के पहले जितने भी विज्ञापन जारी किए गए थे उन विज्ञापनों के आधार पर जिन भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से कैबिनेट मीटिंग में पारित कर दिया गया है। इस फैसले के बाद कर्मचारी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक, शासन से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और राज्य सरकार द्वारा जो अनुमोदित संस्था है उनके कार्मिक को पुरानी पेंशन का भी लाभ मिल सकेगा।
पुरानी पेंशन लागू होने की राह हुई आसान
उत्तर प्रदेश सहित भारत के सभी राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से, केंद्र कर्मचारियों के माध्यम से पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग काफी लंबे समय से चल रही है। और यह भी यह मांग चल रही है आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए कुछ अच्छी खबर आई है तो ऐसे में कर्मचारियों में कुछ उम्मीद जग चुकी है कि शायद पुरानी पेंशन योजना शायद अब लागू हो जाए। हालांकि आपको एक बार फिर से स्पष्ट तौर पर बता दिया जाता है कि 28 मार्च 2005 के पहले जितने भी विज्ञापन जारी हुए थे उन भर्तियो के तहत जितने भी कर्मचारियों की नियुक्ति बाद में हुई है। कभी भी उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा मुख्यमंत्री के माध्यम से जब यह फैसला लिया गया तो कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
2005 के बाद नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं जैसे कि बीटीसी बैच 2004 में था उनकी जो नियुक्ति है वह 2009 में हुई इसी तरह बीटीसी 2001 बैच की कर्मचारियों की नियुक्ति 2009 में हुई तो इस प्रकार इन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार के माध्यम से काफी बड़ा निर्णय लिया गया है हालांकि सरकार के माध्यम से कुछ तो पहल शुरू हुई है यह कर्मचारी का कहना है कर्मचारियों का कहना है कि पूरे तरीके से पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए जितने भी 2005 के बाद नियुक्त पाने वाले कर्मचारी हैं चाहे वह किसी भी सन के हो उन्हें पुराने पेंशन योजना का लाभ जरूर सरकार दे कर्मचारी कहना है की पूरी जिंदगी जब कर्मचारी सरकार की सेवा में लगा देते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट के बाद कुछ तो फायदा मिलना चाहिए।
FAQ's
प्रश्न- क्या उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश में 28 मार्च 2005 के पहले जारी किए गए विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है।