Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र के लिए एक बड़ी खबर है। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशिक्षण FLN फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी में जो भी शिक्षा मित्र भाग लिए हैं। आपको बता दिया जाता है कि चंदौसी संभल जिले की यह खबर है जहां पर 1600 शिक्षामित्र को प्रशिक्षण भत्ता अभी तक नहीं मिल रहा है। मार्च 2024 में यह प्रशिक्षण हुआ था जिसके बाद 4 दिन के प्रशिक्षण का 680 रुपए यह पैसा उनके खाते में आया था लेकिन यह पैसा उनके खाते में नहीं आ पाया।
शिक्षामित्र के द्वारा बताया गया वह सवाल खड़ा किया गया और कहा गया कि हमारे द्वारा जल्द आंदोलन किया जाएगा। शिक्षक शिक्षा मित्रों के लिए चार दिन का FLN फाउंडेशन लिटरेसी न्यूमेरिक जो की मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक प्रशिक्षण बीआरसी केंद्र पर यह मार्च महीने में प्रशिक्षण चला।
आपको बता दिया जाता है पहले यह पैसा बीआरसी में दे दिया जाता था फिर BRC वाले खाना की व्यवस्था करते थे। लेकिन अभी यह खाना का पैसा सीधे खाते में जाता है लेकिन यह ₹170 दिन के हिसाब से कुल चार दिन का 680 रुपए था जो की तत्काल खाते में भेजा जाना था लेकिन शिक्षामित्र के खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है 2 माह बीत गए हैं।
Shikshamitra Latest News Today
वहीं पर शिक्षामित्र के संघ प्रवक्ता रवींद्र हरि जी की तरफ से बताया गया कि प्रशिक्षण करने शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कराया गया था जो कि ऑपरेशन मार्च महीने में कराया गया था। और कुल 1600 के करीब शिक्षामित्र इस प्रशिक्षण में प्रतिभा किए थे और 170 रुपए दिन के हिसाब से जोड़ लिया जाए तो 10 लाख 80 हजार रुपया का भुगतान हो जाना चाहिए था पर लापरवाही की वजह से अभी तक भुगतान नहीं हो पाया।
शिक्षामित्र मार्च 2024 से यह पैसा पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं एक तरफ शिक्षामित्र को अल्प मानदेय में नौकरी कर रहे हैं और अपना गुजारा बसारा कर रहे हैं वहीं पर विभाग के माध्यम से अभी तक शिक्षामित्र को यह रकम नहीं भेजी गई है जो कि शिक्षामित्र काफी नाराज है और विभाग को यह पूरी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि उनका पैसा चार दिन में ही भेज दिया जाता लेकिन ऐसा नहीं हो सका शिक्षामित्र को जब तक कि आप भुगतान नहीं किया जाता जब तक शिक्षामित्र आगे की लड़ाई जारी रखेंगे।
Shikshamitra FLN Training Update
आपको बता दिया जाता है एफ एल एन यानी कि फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी जिसका हिंदी नाम है मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता बच्चों की बुनियादी पाठ पढ़ने और आधारभूत गणित के सवालों जैसे की जोड़ घटाना गुणा भाग को हल करने की क्षमता का संकल्पित करने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह फिल्म प्रशिक्षण है इसी का पैसा शिक्षामित्र को भुगतान नहीं किया गया। चार दिन का प्रशिक्षण का पैसा शिक्षा मित्रों को कब तक भुगतान किया जाएगा अभी यह कुछ भी स्पष्ट नहीं है।