WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

SSC GD Constable Result News: एसएससी जीडी रिजल्ट का इंतजार हुआ समाप्त, 46617 पदों के लिए होगी भर्ती


SSC GD Constable Result News: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। एसएससी कभी भी एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट समाप्त कर सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in की वेबसाइट पर अभ्यर्थी एसएससी जीडी का रिजल्ट चेक कर पाएंगे। एसएससी जीडी के कुल 46617 पदों पर रिजल्ट जारी होगा। पहले 26000 थे लेकिन पदों को बढ़ा दिया गया है।

बीएसएफ के 12076 पद हैं। सीआईएसएफ के 13632 पद हैं। सीआरपीएफ के 9410 पद हैं। एसएसबी के 1926 पद हैं। आईटीबीपी के 6287 पद खाली हैं। असम राइफल्स 2990 पद है। एसएसएफ के 296 पद हैं। पुरुष के कुल 41667 पद हैं और महिला के लिए कुल 5150 पद है। पुरुष के 17365 पद और महिलाओं में 2231 पद अनारक्षित है और पुरुष में 6032 पद एससी और 4318 पर एसटी और 8712 पद ओबीसी बाजार 5040 पद EWS वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

वहीं पर महिला विद्यार्थियों के लिए 764 पद एससी वर्ग 476 पद एसटी के लिए आरक्षित है। 1087 पद ओबीसी के लिए आरक्षित है। 592 पर EWS के लिए आरक्षित है। एसएससी जीडी कांस्टेबल की आंसर की पहले ही घोषित की जा चुकी है। और इसके लिए आपत्ति 3 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक चले थे। आंसर की पहले ही घोषित की गई थी जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनका रिजल्ट जारी होने जा रहा है।

SSD GD Result 2024 Latest News


एसएससी जीडी की परीक्षा टियर 1 परीक्षा का आयोजन 20-21 22 23 24 26 27 28 29 फरवरी को और एक 1,5,7 मार्च को आयोजित करवाया गया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल के कुल 26140 पदों पर भर्ती आई थी। लेकिन पदों की संख्या 46617 बढ़ा दिया गया है। कुल 4647646 अभ्यर्थियों द्वारा एसएससी जीडी भर्ती के फॉर्म को भरा गया उत्तर प्रदेश और बिहार में 15 अभ्यर्थी थे और यूपी में 11 लाख 18823 अभ्यर्थी थे और बिहार में 4 लाख 1240 अभ्यर्थी पंजीकृत है।

SSC GD Latest Update Today


एसएससी जीडी रिजल्ट के बारे में बात कर लिया जाए तो जितने भी पुरुष उम्मीदवार हैं। 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना होगा और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा। इसके अलावा कद काठी की बात कर लिया जाए तो पुरुष उम्मीदवार 170 सेंटीमीटर होने चाहिए। महिला उम्मीदवार 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं पर पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 80 सेंटीमीटर फुलाकर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD