WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

UP BED 2024 Cut Off Category Wise: यूपी बीएड एडमिशन हेतु कैटिगरी वाइज कट ऑफ यहां से देखें, इतने नंबर पर मिलेगा कॉलेज


UP BED 2024 Cut Off Category Wise: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा यूपी बीएड की परीक्षा इस बार आयोजित कराई गई लाखों की संख्या में इस बार बीएड एडमिशन हेतु अभ्यर्थियों ने फॉर्म को भरा है। लेकिन रिजल्ट जो जारी होने के पहले आपको कट ऑफ के बारे में जान लेना जरूरी है इससे आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार कितना बीएड के लिए कट ऑफ जा सकता है।

B.Ed के लिए कितना कट जाएगा यह परीक्षा के लेवल पर अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर हो सकता है। यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा प्रत्येक वर्ष की तुलना में इस बार कठिन स्तर का पेपर रहा है बहुत से भर्ती है जो कि काफी अधिक प्रश्न को हल नहीं कर सके हैं जिस वजह से इस बार B.Ed के कट ऑफ में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है। 193000 अभ्यर्थियों ने बीएड एंट्रेंस परीक्षा को दिया हैं और कुल 223000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

UP BED Category Wise Cutoff 2024


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के माध्यम से इस बार यूपी बीएड एंट्रेंस की परीक्षा आयोजित करवाई गई। जिसमें कुल 133000 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। यह सभी अभ्यर्थी नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कैटिगरी वाइज कटऑफ भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर कितना कटऑफ इस बार एडमिशन के लिए जा सकती है परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल उम्मीदवारों की संख्या और परीक्षा की कठिनाई का स्तर क्या है और कुल कॉलेज में उपलब्ध सीट क्या है इन महत्वपूर्ण कारकों की वजह से कट ऑफ बनती है।

आपको एक संभावित कट ऑफ के बारे में बता दिया जाए तो कल 400 नंबरों का पेपर था। जिसमें जनरल अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ ₹340 से 351 के बीच जा सकता है। ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ 319 से 330 के बीच कट ऑफ जा सकता है। ओबीसी के लिए 331 से 340 कट ऑफ जा सकता है और एससी के लिए 210 से 215 के बीच कट ऑफ जा सकता है एसटी के लिए 200 से 210 के बीच कट ऑफ जा सकता है।

UP Bed Qualifing Marks 2024 Latest Update


उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु दो पालियो में यह परीक्षा आयोजित करवाई गई यह पेपर ऑफलाइन मोड में संपन्न हुआ कुल 400 नंबरों का यह पेपर था। जिसमें न्यूनतम पेपर को क्वालीफाई भी करना होता है। और कॉलेज में एडमिशन हेतु अलग से कट ऑफ भी जाती है तो न्यूनतम क्वालीफाइंग की बात करें तो अभ्यर्थियों को कम से कम 33% अंक लाने जरूरी होते हैं। इसके बाद कॉलेज में एडमिशन हेतु एक कट ऑफ जारी की जाती है उस कट के अंतर्गत अगर आप आते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज मिलते हैं। यूपी बीएड का जो रिजल्ट है वह 26 जून के आसपास जारी किया जा सकता है।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD