UP Constable Exam News: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम करने के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्र के निर्धारण में भर्ती बोर्ड की तरफ से काफी बड़ा बदलाव कर दिया गया है। इस बार केवल नगर क्षेत्र में ही केंद्र को बनाया जाएगा और देहात क्षेत्र में इस बार परीक्षा केन्द्रों को नहीं बनाया जाएगा। यानी कि सिर्फ शहरों में ही यूपी कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम के लिए एग्जाम केंद्र बनाया जाएगा यह बदलाव भर्ती बोर्ड ने कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को 60244 पदों के लिए आयोजित कराई गई थी। लेकिन इस परीक्षा को पेपर लीक की वजह से निरस्त कर दिया गया था। क्योंकि काफी धरना प्रदर्शन पेपर लीक को लेकर हुआ था और 48 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। जिसमें 43 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था लेकिन फिर से इस परीक्षा को कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।
UP Constable Re Exam Latest News
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक हो जाने के बाद पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड लगातार कंपनी की तलाश में जुटा हुआ है और एक ऐसी कंपनी की तलाश में जुटा हुआ है जो कि पारदर्शिता के साथ वह एग्जाम करा ले जैसे कि पिछली जो सिपाही भर्ती का एग्जाम हुआ था उसमें एजुटेस्ट नाम की कंपनी थी जो कि गुजरात की कंपनी थी और इसे हायर किया गया था जिसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जो एजुटेस्ट कंपनी ने पेपर करवाया था इसके कंपनी के मालिक अब अमेरिका चला गया है और एसटीएफ की ओर से कई बार नोटिस भी इस कंपनी के मालिक को भेजा गया है। लेकिन पेपर लीक में कंपनी की लापरवाही के ठोस सबूत आ चुके हैं और इस कंपनी को पूरी तरह से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है यह कंपनी अब कोई भी एग्जाम नहीं करा सकेगी।
UP Constable Bharti Re Exam 2024
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती की पुनः परीक्षा होने का अभ्यर्थी बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री एग्जाम के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में फ्री यात्रा की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सामान्य निर्देश जारी कर दिया है एडमिट कार्ड दिखाकर अभ्यर्थी रोडवेज बसों में फ्री की यात्रा कर सकेंगे और उनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सिपाही भर्ती की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की बातें चल रही थी लेकिन अब जानकारी निकल कर आ रही है कि अगस्त महीने में इस सिपाही भर्ती की परीक्षा को आयोजित कराया जा सकता है भर्ती बोर्ड के माध्यम से लगातार प्रत्येक जिलों के जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क किया जा रहा है और परीक्षा केन्द्रों की सूची जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा बनाई गई कमेटी से ली जा रही है ताकि इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो।