UP Govt Jobs 2024: उत्तर प्रदेश में 10016 पदों पर नयी भर्तियो का विज्ञापन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू है अगर आप उत्तर प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए सीएम योगी के माध्यम से ऐलान कर दिया गया है और आवेदन के लिए पोर्टल भी ओपन कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में लंबे समय से अभ्यर्थियों द्वारा नई भर्तियों के नोटिफिकेशन के इंतजार किया जा रहा था। क्योंकि अभ्यर्थियों का इंतजार पूरी तरह से समाप्त हो गया है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के माध्यम से इस समय युवाओं के पक्ष में लगातार रोजगार की ही बातें की जा रही है। कोई भी मीटिंग हो रही है तो उसमें रोजगार को लेकर ज्यादा ही मुद्दा उठाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में दो विभिन्न प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं एक पहली भर्ती है जिसमें 6000 पदों पर विज्ञापन घोषित किया गया है। एक दूसरी भर्ती है जिसमें 4016 पदों की जानकारी भर्तियो को लेकर बताई गई है।
UP Roadways New Vacancy 2024 Latest News
नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यूपी रोडवेज में भर्ती का नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के द्वारा सभी रीजन में 6000 ड्राइवर की भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है। आपको बता दिया जाता है प्रयागराज रीजन में अलग से और 98 ड्राइवर का चयन किया जाएगा। हालांकि 6000 पदों पर तो भर्ती चल ही रही है लेकिन 98 पदों पर ड्राइवर की और एक्स्ट्रा भर्ती की जाएगी। नजदीकी कार्यालय में किसी भी वर्किंग डे पर अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश रोडवेज में जो ड्राइवर की यह भर्ती निकाली गई है यह कांट्रेक्ट यानी संविदा पर भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास योग्यता आठवीं पास होना जरूरी है इसके अलावा उम्र 23 वर्ष से 58 वर्ष होना चाहिए और अभ्यर्थियों की लंबाई 5 फीट 3 इंच होना चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस भी दो वर्ष पूर्ण होना चाहिए। रोडवेज की भर्ती के लिए 1.89 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से वेतन के रूप में दिया जाएगा। और 22 दिन की ड्यूटी किलोमीटर के हिसाब से पूरी करने पर उन्हें मिलेगी।
UPSSSC New Vacancy 2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन के माध्यम से 4016 पदों पर विज्ञापन निकाल दिया गया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि 7 मई से जूनियर इंजीनियर भर्ती हेतु आवेदन शुरू हो गए हैं और 28 जून तक आवेदन चलेंगे। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर सिविल या फिर ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आपके पास योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए और वेतनमान ₹36000 प्रतिमाह मिलेगा।
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात कर लिया जाए तो एग्जाम नहीं आयोजित होगा। सिर्फ मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा जो कि अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है इसके अलावा अभ्यर्थी अगर आवेदन करना चाहते हैं तो वह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी आसानी से ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकेंगे।