UP Jobs News: उत्तर प्रदेश में नई भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से काफी बड़ा ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 3 वर्षों में प्रत्यक्ष रूप से 50000 नई नौकरियां और अप्रत्यक्ष रूप से 7 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा। यह दावा योगी सरकार की तरफ से किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा में एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी पर काम शुरू करने जा रहा है और इसी वजह से 29 जून शुक्रवार को यूपी सरकार के माध्यम से ऐलान किया गया कि 6 महीने में यह भर्ती शुरू होने जा रही है। जिसके तहत 50000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 7 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।
राज्य सरकार ने रोजगार को लेकर किया ऐलान ( UP Jobs Latest News )
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के माध्यम से लखनऊ में अपने बयान में यह कहा गया है कि फिल्म सिटी निर्माण हो रहा है और राज्य और पड़ोसी राज्यों के कुल 50000 लोगों के लिए रोजगार का अवसर जल्द खुलने जा रहा है। इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल सकेगी। योगी सरकार के इस ऐलान के बाद युवा में खुशी की लहर है जैसे कि समय बेरोजगारी का दर काफी अधिक है। बेरोजगारी दर को देखते हुए युवा काफी परेशान है कि आखिर जीवन यापन के लिए उन्हें कुछ ना कुछ तो रोजगार चाहिए तो उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी का कार्य शुरू है। 6 माह के अंदर 50 हजार भर्तियां होंगी जो कि प्रत्यक्ष रूप से भर्तिया की जाएंगी। अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं को रोजगार मिलेगा और 7 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा जिसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री ने किया है।
योगी सरकार की इस परियोजना से लाखों रोजगार
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि योगी सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण 6 महीने के भीतर शुरू होने जा रहा है और 3 साल के भीतर यह कार्य खत्म हो जाएगा और जानकारी यह निकलकर आ रही है की 6 माह के अंदर 50000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और 3 साल के अंदर 7 लाख से ज्यादा युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। सरकार की तरफ से आप बताया गया इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य फिल्म उद्योग में अवसर चाहने वाले राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना होगा और मुंबई हैदराबाद और चेन्नई जैसे स्थापित केदो के लिए व्यवहारी विकल्प प्रदान करना है जिसकी वजह से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और काम भी मिल सकेगा।
यूपी में यहां बन रही फिल्म सिटी
उत्तर प्रदेश के नोएडा सिटी में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एरा के सेक्टर 21 में सार्वजनिक निजी भागीदारी में 1000 एकड़ भूमि पर यह फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर कार्य शुरू किया जाएगा इसके बाद 1000 एकड़ भूमि में से 220 एकड़ वाली को 780 एकड़ औद्योगिक इस्तेमाल हेतु यह निर्माण होगा। फिल्म सिटी का प्रमुख निर्माण कार्य 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। जबकि शेष कार्य उसके बाद होगा और इसी दौरान 7 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।