UP Sipahi Bharti Re Exam News: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती रिजल्ट का अगर आप इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए भर्ती बोर्ड ने काफी बड़ा ऐलान कर दिया है। पेपर लीक के बाद सख्त कानून बनाए जाने के बाद आरक्षी नागरिक पुलिस का एग्जाम होने जा रहा है और यह परीक्षा डेट भी आपको बताई जाने वाली है। 60344 पदों के लिए सिपाही भर्ती विज्ञापन जारी हुआ था कुल 48 लाख उम्मीदवारों ने इस फॉर्म को भरा था।
उत्तर प्रदेश में पेपर लीक को लेकर सख्त कानून का अध्यादेश पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया था और इस कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश में पेपर लीक को लेकर नए कानून को पारित कर दिया है यानी अब कोई भी अगर पेपर लीक कराने में या धांधली में संलिप्त पाया जाता है तो उसे आजीवन कारावास सजा दी जाएगी इसके अलावा एक करोड रुपए का जुर्माने का भी प्रावधान है। पूरी जानकारी सिपाही भर्ती एग्जाम को लेकर बताई गई है।
UP Sipahi Bharti Re Exam Date Latest News
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती री एग्जाम को लेकर ताजा जानकारी आ चुकी है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की तरफ से बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों के चयन व अन्य प्रबंधन को लेकर कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड बहुत जल्द कंपनी का चयन की प्रक्रिया को पूरा कर लेगा। इसके बाद अगले महीने सिपाही भर्ती का एग्जाम आयोजित करवाया जा सकता है। आपको बता दिया जाता है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडल आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पुलिस भर्ती की तैयारी से जुड़ा अहम निर्देश जारी किया गया है।
निर्देश में कहा गया कि जितने भी जिला मजिस्ट्रेट हैं उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी परीक्षा केन्द्रों का चयन तुरंत करते हुए 27 जून तक हर हालत में पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड को उपलब्ध करा दे। केन्द्रों की गुणवत्ता के लिए समिति उत्तरदाई होगी। यानी जो भी जिम्मेदारी होगी। व जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा बनाई गई कमेटी की होगी। इसलिए परीक्षा केन्द्रों का चयन अच्छे से किया जाए ना वह दाग रहित हो साफ सुथरा परीक्षा केन्द्रों को ही एग्जाम सेंटर इस बार बनाया जाएगा।
इस बार परीक्षा केन्द्रों का चयन दो श्रेणी में तय किया जाएगा ए श्रेणी में राजकीय, माध्यमिक विद्यालय और राजकीय डिग्री कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय मेडिकल कॉलेज को सम्मिलित किया गया है वहीं पर बी श्रेणी के एग्जाम सेंटर में ख्याति प्राप्त सुविधा संपन्न वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थाओं को यहां पर सम्मिलित किया गया है जो कि ब्लैक लिस्ट ना हो और विवादित ना हो।
UP Constable Re Exam 2024 News
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा को आयोजित कराने के लिए मुख्य सचिव ने यह कहा कि 1 जुलाई से यह नया कानून लागू होने जा रहा है। 1 जुलाई को सभी थानों में इस कार्यक्रम को संचालित करते हुए सभी लोगों को आमंत्रित कर कानून की पूरी जानकारी दी जाए। डीजीपी प्रशांत कुमार की तरफ से बताया गया कि नए कानून में अपराध स्थल से लेकर जांच मुकदमे तक की प्रक्रिया को अब तकनीकी से जोड़ा जाएगा। सिपाही भर्ती की परीक्षा कब होगी यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है तो जानकारी यह निकल कर आ रही है सिपाही भर्ती की परीक्षा को जुलाई में आयोजित करवाया जा सकता है।