UPPSC News: उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष के 110 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो चुकी है। उच्च शिक्षा निदेशालय के माध्यम से 110 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है अब भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार करने का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। इस बार जो यह पुस्तकालय अध्यक्ष की भर्ती होने जा रही है। स्क्रीनिंग परीक्षा की काफी महत्वपूर्ण भूमिका इस भर्ती में होगी। राजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों पर काफी लंबे समय से भर्तियो का विज्ञापन जारी नहीं हुआ था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही राजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर भर्तिया की जाती हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के माध्यम से 110 पदों के लिए आयोग को अधियाचन भी भेज दिया गया है। आयोग ने भर्ती के लिए नियमावली तो मांगी थी लेकिन जिसे अभी वर्तमान में तैयार किया जा रहा है और उच्च शिक्षा निदेशालय के सूत्रों का यहां पर यह कहना है कि नियमावली तैयार होने का कार्य अंतिम चरण में है।
UPPSC Latest News Today
अब नियमावली को शासन से मंजूरी मिलने के बाद नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो जाएगा। पुस्तकालय अध्यक्ष के 110 पदों पर यह विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस प्रकार पुस्तकालय अध्यक्ष की भर्ती में स्कैनिंग के परीक्षा काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आयोग अब सीधी भर्ती में केवल इंटरव्यू में मिले अंको के आधार पर यह अभ्यर्थियों का चयन अभी तक वर्तमान में करता था। लेकिन अब स्क्रीनिंग परीक्षा अभ्यर्थियों की छटनी के लिए होती थी इसके लिए परीक्षा में मिले अंकों की अभ्यर्थियों के चयन में फिलहाल कोई भी महत्व नहीं होता था।
आयोग की तरफ से बीते दिनों में यह बड़ा निर्णय लिया गया है की सीधी भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा के 75 फीसदी अंकों और इंटरव्यू के कुल 25 फीसदी अंकों को मिलाकर मेरिट को तैयार किया जाएगा और इसी आधार पर चयन परिणाम भी घोषित किया जाएगा। ऐसे में इंटरव्यू से ज्यादा महत्व स्क्रीनिंग परीक्षा का यहां पर देखने को मिलेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से यह आयोग पर आरोप नहीं लग सकेंगे कि इंटरव्यू में मनमाने अंक देकर किसी अभ्यर्थी को अनुचित लाभ पहुंचा दिया गया।
UPPSC Latest Update Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा ताजा जानकारी आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की सीधी भर्ती में भी यही व्यवस्था लागू की जाने वाली है। इसके लिए स्क्रीन परीक्षा की अलग से नियमावली तैयार कर ली गई है और शासन स्तर से मंजूरी मिलने बेसब्री से इंतजार है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर के साढे 300 पदों का अधियाचन मिल चुका है नियमावली को जैसे ही शासन से मंजूरी मिलती है आयोग की भर्ती के लिए विज्ञापन घोषित कर देगा पुस्तकालय अध्यक्ष के 110 पदों पर आयोग को और अधियाचन मिल गया है