UPPSC RO ARO Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षा 22 दिसंबर को होने जा रही हैं। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 22 दिसंबर को समीक्षा अधिकारी और सहायक समाचार अधिकारी भर्ती की परीक्षा होगी। लेकिन इस परीक्षा के लिए कुछ नए फार्मूले आयोग ने तय किए हैं जिससे पेपर लीक भी नहीं होगा और पेपर मे धांधल भी नहीं हो सकेगी।
जिस प्रकार से देश भर में प्रदेश भर में पेपर लीक देखने को मिल रहे हैं। इस प्रकार लोक सेवा आयोग के सामने चुनौती अगली परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बनी हुई है। अगली परीक्षा जो कि ढेर सारी परीक्षाएं आयोजित होनी है और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े प्रबंध कर लिया है। समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी, पुलिस भर्ती परीक्षा, नीट और यूजीसी नेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाने के बाद प्रदेश व केंद्र सरकार चौतरफा घिर गई है।
UPPSC Latest News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से यह बताया गया कि हमारी तरफ से पेपर लीक से बचने हेतु कड़े इंतजाम किए गए हैं। जैसे की 30 जून को सहायक नगर नियोजन की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है जो कि पहली परीक्षा होगी। आयोग ने कैलेंडर के माध्यम से 17 परीक्षाओं के डेट के बारे में जानकारी दिया है जिसमें समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 22 दिसंबर को होगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले ही केंद्र में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षा 22 दिसंबर को होने जा रही है जिसके लिए पेपर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम आयोग के माध्यम से किए गए हैं। परीक्षा केंद्र बनाने में सरकारी विद्यालयों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद दूसरी प्राथमिकता एडेड विद्यालयों को केंद्र बनाने में दी जाएगी। आयोग का यही प्रयास रहेगा कि प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए।
UPPSC RO ARO Latest News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से जानकारी निकलकर आ रही है कि समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी भर्ती के पेपरो की सुरक्षा हेतु ट्रेजरी के डबल लाकर से निकालकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी। पेपरो को परीक्षा के के केन्द्रों तक पहुंचाने के बाद वहां इसकी निगरानी के लिए भी अलग-अलग प्रकार से व्यवस्थाएं की जाएंगी। परीक्षा केन्द्रों की लिस्ट में शामिल सर्विस सेंटर पर लगातार निगरानी आयोग के माध्यम से रखी जाएगी। जिसके सुरक्षा के लिए काफी कड़े इंतजाम अभी से ही किये जा रहे हैं।