UPPSC RO ARO Latest News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की एग्जाम तिथियां घोषित कर दी गई है। चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गई है और चुनाव आयोग ने आचार संहिता समाप्त करने का नोटिस भी जारी कर दिया है। लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का पूरा एग्जाम कैलेण्डर इस बार बदल दिया गया है और आप सभी को बता दिया जाता है जो एग्जाम कैलेंडर है वह जून से लेकर दिसंबर तक का जारी किया गया है। 28 जून से एग्जाम शुरू होने और 22 दिसंबर तक एग्जाम चल रहे हैं इस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए इस बार सभी परीक्षाओं पर सफल आयोजन पर पूरा फोकस है। कारण यह है कि समीक्षा अधिकारी भर्ती के परीक्षा पेपर लीक हो गया था पेपर लीक हो जाने की वजह से भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। भर्ती परीक्षा निरस्त हो जाने की वजह से आयोग को कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब जानकारी निकल कर आ रही है कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा हेतु पहली प्राथमिकता यह चल रही है कि प्रश्नपत्रों की पूरी तरह से सुरक्षा किया जाए ताकि पेपर लीक जैसे गुंजाइश न हो।
UPPSC RO ARO Exam Latest News
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से जो समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के परीक्षा आयोजित होने वाली है। जिसमें प्रश्न पत्र की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती आयोग के सामने है और आयोग ने इसके लिए रणनीतियां तैयार कर ली है और अभेद योजना भी तैयार कर लिया है। ताकि पेपर लीक जैसी गुंजाइश इस बार परीक्षा में ना देखने को मिले। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित कराई जानी है।
आयोग के माध्यम से 411 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ेगी और इसके अलावा जानकारी है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने काफी खास तैयारी की है। ताकि इस भर्ती का एग्जाम सकुशल संपन्न कराया जा सके। कुल 1076000 अभ्यर्थियों द्वारा इस भर्ती के फॉर्म को भरा गया है। लोक सेवा आयोग के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा आवेद इस भर्ती के लिए आए हैं।
UPPSC RO ARO Latest Update
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती को लेकर एक और ताजा जानकारी आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि पेपर की सुरक्षा को लेकर आयोग के द्वारा इस बार कुछ अलग रणनीतियां तय की गई है। अलग रणनीतियों की तय होने से आयोग के माध्यम से सभी भर्ती परीक्षाओं को आसान तरीकों से कराया जा सकेगा और आयोग के सामने तो फिलहाल कड़ी चुनौतियां एग्जाम करने को लेकर हैं लेकिन आयोग इन कड़ी चुनौतियों से निपटेगा और पेपर लीक जैसी घटनाओं को नहीं सफल होने देगा।
UPPSC New Vacancy 2024 Latest News
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नई भर्तियों को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार बना हुआ है। क्योंकि आप सभी को बता दिया जाता है कि जो संशोधित एक्जाम कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें नयी भर्तियो के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। जैसे कि पीसीएस जे की परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की भर्ती और सम्मिलित राज अभियंता सेवा की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार बना हुआ है। लेकिन आयोग इन भर्तियों पर चुप्पी साध रहा और अभी तक आयोग के माध्यम से भर्तियो को लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारियां नहीं बताइ हैं बहुत से अभ्यर्थी इंतजार करते-करते ओवरएज हो रहे हैं इसलिए अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द भर्तियो का विज्ञापन भी जारी किया जाये ताकि अभ्यर्थी अपनी उम्र सीमा के अंदर ही वह इन भर्तियों के फॉर्म को भर सके और उन्हें एक बार मौका मिल सके।