UPPSC RO ARO News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की एग्जाम तिथियां जारी कर दी गई है और एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है। लेकिन यहां पर दो बड़ी खबरें आ रही है। एक तो समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए पुनः आवेदन को लेकर और एग्जाम के लिए नए नियम लागू किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों को यह पूरी खबर जानना चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। अब काफी बड़ी जानकारी आ चुकी है और उत्तर प्रदेश शासन स्तर से इस परीक्षा के लिए नए नियम लागू किए जाने को लेकर भी आदेश जारी किया गया है आप सभी को पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई है।
UPPSC RO ARO Latest News
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से ताजा जानकारी आ चुकी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एग्जाम कैलेंडर ऑफिशियल तौर पर जारी कर दिया है और 22 दिसंबर 2024 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षा होने जा रही है। अब सवाल उठता है क्या दोबारा इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगे या फिर नहीं होंगे? क्योंकि सोशल मीडिया पर दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर भी खबरें तेजी से फैल रही है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से बताया है कि इस समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती का दोबारा एग्जाम आयोजित होने जा रहा है। दोबारा यह एग्जाम 22 दिसंबर को आयोजित होगा और इस एग्जाम के लिए अब कोई भी नए सदस्य आवेदन नहीं लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा लोक सेवा आयोग ने कहा है लेकिन इस भर्ती परीक्षा के लिए कुछ नए नियम लागू किए जाने को लेकर शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
UPPSC RO ARO Exam New Rule
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर नए नियम को लेकर शासन स्तर के माध्यम से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के माध्यम से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में नकल रोकने के लिए नया कानून चल लागू होने जा रहा है और इस नए कानून के जरिए परीक्षाओं पर जो नकल होती थी और पेपर लीक हो जाते थे उसे पर लगाम लग सकेगी और भविष्य में पेपर लीक और धांधली जैसी घटनाएं देखने को नहीं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि जितने भी अब उत्तर प्रदेश की आप परीक्षाएं जून से होने वाले हैं इन परीक्षाओं के लिए नया नियम लागू होने जा रहा है और नया कानून इन परीक्षाओं के लिए लागू होगा। ताकि नकल को रोका जा सके और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोका जा सके। इस नए कानून के तहत जितने भी पेपर लीक कराने वाला गिरोह है इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और भविष्य में यह पेपर लीक जैसे कार्यों में नहीं सम्मिलित होंगे। इसलिए उत्तर प्रदेश में नया कानून आ रहा है ताकि पेपर लीक ना हो और एग्जाम में धांधली न हो।