UPPSC RO ARO News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ था। लाखों अभ्यर्थियों को इसके एग्जाम का इंतजार है। क्योंकि एग्जाम 22 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है जो कि काफी आगे एग्जाम डेट चला गया है। उम्मीद अभ्यर्थियों को यही थी कि जुलाई अगस्त में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का एग्जाम हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सीधे दिसंबर में एग्जाम होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित किया गया था। 11 फरवरी को आयोजन के बाद इस परीक्षा को रदद् कर दिया गया था क्योंकि यह भर्ती का पेपर लीक हो गया था पेपर लीक हो जाने की वजह से इसकी पुनः परीक्षा की डेट भी जारी हो गयी है जो कि 22 दिसंबर 2024 को अब समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के एग्जाम होने जा रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यह पेपर लीक से बच जाएगा एग्जाम या फिर नहीं? क्योंकि अब जो भी भर्तियो के एग्जाम हो रहे हैं उनके पेपर लीक हो रहे हैं तो ऐसे में अभ्यर्थियों में चिंता व्याप्त है।
UPPSC RO ARO Latest News News
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती में जो पेपर लीक कांड में लोग थे उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं पर भोपाल की शिवानी समेत कई मोस्ट वांटेड लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दिया जाता है कि जो मुख्य मास्टरमाइंड राजीव नारायण मिश्र है इसकी खास दोस्त शिवानी भी अब भोपाल के भारत नगर के रहने वाली है जो कि पेपर लीक में पैसे का पूरा हिसाब किताब रखती थी।
आपको बता दिया जाता है कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का पेपर शिवानी व अन्य साथियों को भेजा जाता था। भोपाल से पेपर लीक करने वाले गिरोह का पूरा भंडाफोड़ हो चुका है और इन अभियुक्तियों की तलाश भी शुरू हो गई है। एसटीएफ के द्वारा बताया गया कि जो इस प्रिंटिंग प्रेस से यह परीक्षा का पेपर लीक हुआ भोपाल के सईया कान्हा क्षेत्र में स्थित है। वहीं पर प्रिंटिंग प्रेस के जो कर्मचारी सुनील रघुवंशी हैं यहां पानी पीने वाली स्टील की बोतल में पेपर भरकर बाहर ले गए थे और अपने साथी विशाल दुबे को भी इसकी पूरी जानकारी दिए थे और आनंद नगर स्थित होटल में पहुंच कर आठ परीक्षार्थियों को पेपर के उत्तर पूरी तरह से रटवाए गए थे।
और सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि इस होटल में जो भी परीक्षार्थी ठहरे हुए थे वह अपनी आईडी के सहारे ठहरे हुए थे। इसी वजह से इन लोगों को पकड़ने में आसानी हुई है। अब आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं उत्तर प्रदेश में पेपर लीक को लेकर नई नीतियां तय हो चुकी हैं उत्तर प्रदेश में एक करोड रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान है और 10 साल की जेल की सजा का भी प्रावधान रखा गया है अब समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी में इस बार किसी भी प्रकार की कोई धांधली के लिए पेपर लीक की गुंजाइश न हो इसके लिए कड़े इंतजाम लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश शासन स्तर के माध्यम से कर लिया गया है।