WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

UPSC Pre Answer Key And Cut Off: यूपीएससी प्रीलिम्स आंसर की को लेकर खुशखबरी और जाने कितनी जाएगी कट ऑफ


UPSC Pre Answer Key And Cut Off: संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से 16 जून को इस की परीक्षा आयोजित कर ली गई है और इस परीक्षा के प्रश्न को सामान्य अध्ययनों सहित दो भागों में बांटा गया था। यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा यानी इस की जो परीक्षा है यह तीन अखिल भारतीय भाषाओं में और केंद्रीय सिविल सेवाओं के लिए आयोजित करवाई जा चुकी है। अब जितने भी कैंडीडेट्स हैं इन्हें आंसर की का इंतजार है इसके अलावा इसका कट ऑफ क्या जाएगा इसके संबंध में सभी कैंडिडेट जानना चाह रहे।

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में जितने भी कैंडिडेट उपस्थित हुए हैं उन्हें आंसर की का इंतजार है लेकिन आपको बता दिया जाता है यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सभी कैंडिडेट्स यूपीएससी आईएएस 2024 प्रिलिम्स की आंसर की को डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स आंसर की डाउनलोड करने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है पूरी जानकारी आंसर की को लेकर और कट ऑफ को लेकर बताई गई है।

UPSC PRE Answer Key 2024


संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से कुल 1056 पदों के लिए नोटिफिकेशन घोषित किया गया था और जितने भी कैंडीडेट्स इस परीक्षा में दो सत्रों में प्रतिभाग किए हैं पेपर वन में मेरिट बनाई जाएगी। पेपर वन के हिसाब से ही अभ्यर्थियों को मेंस के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। यूपीएससी प्री की जो आंसर की है वह कभी भी जारी की जा सकती है और इसके लिए अब कट ऑफ क्या जाएगा और आंसर की किस तरह चेक कर सकेंगे यह दोनों जानकारियां बताई गई है।

यूपीएससी आंसर की देखने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को upsc.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद एग्जाम टैब पर क्लिक करना है और ड्रॉप डाउन लिस्ट दिखाई देगा और उस लिस्ट में दिख रही आंसर की के बटन पर क्लिक कर देना है और आंसर की को डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना इस तरह आंसर की डाउनलोड हो जाएगी और आंसर की आप आसानी से देख सकेंगे।

UPSC Pre Cutoff 2024


यूपीएससी प्री का जो कट ऑफ है वह कितना जा सकता है यह भी कैंडिडेट्स को जानना चाहिए। जैसे कि पेपर वन के अनुसार मेरिट बनाई जाती है तो यहां पर रिक्तियों की संख्या 1056 है तो पिछले वर्ष अगर कट ऑफ की बात कर लिया जाए तो सामान्य के लिए 75.41 गया था। EWS के लिए 68.02 कटऑफ गया था। ओबीसी के लिए 74.75 कट ऑफ गया था और एससी के लिए 59.25 का कटऑफ गया था। एचटी के लिए 47.82 कटऑफ गया था। PWD1 के लिए 40.40 कट ऑफ गया था। PWD2 के लिए 47.3 कटऑफ गया था  pwd3 के लिए 40.40 कटऑफ गया था और pwd5 के लिए 33.68 कटऑफ गया था।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD