WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

UPSC PRE Cut Off 2024: यूपीएससी प्री कटऑफ की सूचना जारी, देखें सभी कटेगरी का कट ऑफ, कट ऑफ कम या फिर ज्यादा


UPSC PRE Cut Off 2024: संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा को 16 जून को आयोजित करवा लिया गया है। जो कि दुनिया की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में यह एक परीक्षा है। हर साल लाखों उम्मीदवारों के द्वारा आईएएस, आईपीएस बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं। कुछ उम्मीदवार खुशकिस्मत होते हैं जो कि यह एग्जाम क्रैक कर लेते हैं इस वर्ष जो यूपीएससी प्री का एग्जाम हुआ है यह काफी डिफिकल्टी लेवल का पेपर था यानी मीडियम से लेकर कठिन लेवल का पेपर रहा है।

प्रत्येक वर्ष कटऑफ भी अलग-अलग जाती है यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए कट ऑफ रिक्तियां कठिनाई कितने उम्मीदवारों की संख्या और उम्मीदवार किस प्रकार एग्जाम में परफॉर्मेंस कर रहे हैं इस पर होता है। प्रत्येक बार यह भी देखा गया है कि जब वैकेंसी की संख्या अधिक रहती है तो कट ऑफ भी वैकेंसी के अनुसार रहती है। जब वैकेंसी की संख्या कम रहती है तो कट ऑफ हाई जाती है वैकेंसी की संख्या ज्यादा रहती है तो कट ऑफ कम जाती है। जैसे कि अगर सभी अधिकतर उम्मीदवार हाई मार्क्स करते हैं तो भी कट ऑफ ज्यादा जाने की उम्मीदें रहती हैं।

UPSC CSE Mains Exam 2024


यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा जनरल स्टडीज पेपर वन में जो न्यूनतम अंक अभ्यर्थी प्राप्त किए हैं उसी को कट ऑफ कहा जाता है। यानी उसी का कट ऑफ बनता है। यूपीएससी द्वारा जो पदों की संख्या निकाली जाती है उसे 12 से 13 गुना उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में बुलाया जाता है। जो कि पेपर वन में दूसरा पेपर होता है जिसे सी सैट नाम से जानते हैं इसमें सिर्फ एक तिहाई अंकों को प्राप्त करना होता है और यह पेपर का कटऑफ सम्मिलित नहीं होता है पेपर 2 सिर्फ क्वालीफाई करने के लिए होता है पेपर 1 का कट ऑफ बनाया जाता है।

इस बार यूपीएससी मैंस की परीक्षा में 12 से 13000 उम्मीदवार प्रतिभाग करेंगे। सिविल सर्विसेज परीक्षा के हेतु 1056 रिक्तियां को निकाली गई है ऐसे में उम्मीद यह है कि इस वर्ष 12:30 से 12:30 उम्मीदवार इस बार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं और यहां पर आरक्षण का भी प्रावधान रखा गया है। 15% सीट एससी के लिए है 7.5 फीसदी एसटी के लिए है 27% पिछड़ा वर्ग के लिए है 10% सीट आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए है। यूपीएससी सीएसई मेंस के लिए किस प्रकार कैसे कट ऑफ जाएगा यह जानकारी बता दी गई है।

UPSC PRE Expected Cutoff 2024


जनरल कैटेगरी के लिए 85 से 90 मार्क्स, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 76 से 81 मार्क्स, ओबीसी कैटेगरी के लिए 83 से 88 मार्क्स, एससी कैटेगरी के लिए 70 से 75 मार्क्स, एसटी कटेगरी के लिए 63 से 68 मार्क्स, pwbd1 कैटेगरी के लिए 53 से 58 मार्क्स pwbd2 के लिए, 53 से 58 pwbd3 कैटेगरी के लिए 40 से 50 मार्क्स, pwbd5 कैटेगरी के लिए 42 से 47 मार्क्स जो कि यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्द यूपीएससी का रिजल्ट जारी होगी।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD