NEET UG Cancel And Re Exam News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिटी और केंद्र वाइज रिजल्ट तो घोषित कर दिया गया है। लेकिन यह रिजल्ट काफी चौंकाने वाला आया है और चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं जैसे कि राजकोट केंद्र पर 12 छात्रों के जो नंबर है वह 700 से अधिक है और सीकर सेंटर से 8 छात्रों के साथ से अधिक नंबर है और यहां कोटा से दोगुना छात्र भी सफल हुए हैं। गुजरात के राजकोट में यूनिट वन स्कूल आफ इंजीनियरिंग आर की यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों के द्वारा नीट यूजी की परीक्षा पास की गई है और यह आंकड़ा 85% का है। राजकोट किस केंद्र पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नम्बर है 115 छात्रों के साथ 650 से अधिक नंबर है 269 छात्रों के 600 से अधिक नंबर हैं 403 छात्रों के 550 से अधिक नंबर हैं इस परीक्षा केंद्र पर 1968 उम्मीदवारों ने नीट की परीक्षा को दिया था।
नीट यूजी दोबारा रिजल्ट के बाद चौकने वाले आंकड़े ( NEET UG Result Latest Update )
राजस्थान के सीकर में 75 से अधिक नीट यूजी छात्रों के 600 से भी अधिक अंक आए हैं और वहीं पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के सेंटर वाइज रिजल्ट के विश्लेषण के आधार पर सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जितने भी अभ्यर्थी हैं उनका राष्ट्रीय औसत से अधिक यानी कि 6 गुना ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर अरावली पब्लिक स्कूल के एक केंद्र में 942 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिसमें से 90 से अधिक ने 600 से अधिक प्राप्त किए हैं और साथ में 700 से अधिक अंक प्राप्त किया है। इसी तरह सीकर के मोदी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से सेंटर से 110 से अधिक अभ्यर्थियों के द्वारा 600 से अधिक अंक प्राप्त किया गया है। विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में यह संख्या 75 से भी अधिक बताई गई है। सीकर के परीक्षा केंद्र में 27000 से भी अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें से 4208अभ्यर्थी 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं अन्य 32047 इस प्रकार हैं जिनके 650 या फिर इससे अधिक नंबर है।
नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को सुना सकता है निर्णय
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को अंतिम सुनवाई करने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में यह नीट यूजी मामले में अंतिम सुनवाई हो सकती है और ऐसा माना जा रहा है कि नीट यूजी की दोबारा रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत से आंकड़े आए हैं जो कि चौंकाने वाले आंकड़े हैं और कई जगह गड़बड़ी की शिकायत इसमें भी अब देखने को मिली है जिस वजह से सुप्रीम कोर्ट कई एग्जाम सेंटर की परीक्षाओं को निरस्त भी कर सकता है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट कुछ राज्यों की परीक्षा निरस्त कर सकता है या फिर सुप्रीम कोर्ट पूरी परीक्षा को निरस्त कर सकता है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से अनियमिताओं पर कुछ ना कुछ कार्यवाही होना तय माना जा रहा है।