NEET UG Cancel News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी का पुनः रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन इस नीट यूजी के पुनः रिजल्ट के बाद काफी बड़ी धांधली उजागर हो गई है और इस बड़ी धांधली की वजह से अब यह स्पष्ट होता हुआ दिख रहा है कि नीट यूजी की परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निरस्त किया जा सकता है। जैसे कि नीट यूजी परीक्षा के लिए 24 लख स्टूडेंट्स के द्वारा एग्जाम दिया गया था। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं शहर और केंद्र द्वारा नतीजे तो जारी कर दिए गए हैं लेकिन अब चौंकाने वाले आंकड़े निकालकर आए हैं और इन चौंकाने वाले आंकड़ों को देखते हुए एग्जाम के कैंसिल होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
नीट यूजी दोबारा रिजल्ट में धांधली का निकला सबसे बड़ा सबूत ( NEET UG Re Exam Latest News )
नीट यूजी दोबारा रिजल्ट में धांधली का सबसे बड़ा सबूत निकलकर आ गया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि उन तीन सेंटर्स का डाटा का आकलन भी किया गया है। जहां पर गड़बड़ी की सबसे ज्यादा शिकायत मिली थी। इसमें बहादुरगढ़ का हरदयाल पब्लिक विद्यालय और हजारीबाग का ओएसिस पब्लिक स्कूल और तीसरा गोदारा का झालाराम इंटरनेशनल स्कूल सम्मिलित है। बहादुरगढ़ के स्कूल से सबसे ज्यादा टॉपर्स निकालकर आए हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं। ओएसिस पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एवं इसी स्कूल के बाहर नीट का जला हुआ पेपर भी पाया गया था लेकिन यहां पर खुलासा तो बहुत बड़ा हुआ है आखिर क्या खुलासा हुआ है वह नीचे बताया गयातीसरा गोदारा का झालाराम इंटरनेशनल स्कूल सम्मिलित है। बहादुरगढ़ के स्कूल से सबसे ज्यादा टॉपर्स निकालकर आए हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं। ओएसिस पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एवं इसी स्कूल के बाहर नीट का जला हुआ पेपर भी पाया गया था। लेकिन यहां पर खुलासा तो बहुत बड़ा हुआ है आखिर क्या खुलासा हुआ है वह नीचे बताया गया है।
नीट यूजी पुनः रिजल्ट के बाद गड़बड़ी आई सामने
नीट यूजी का जैसे ही पुनः रिजल्ट जारी किया गया तो इन्हीं तीन विद्यालयों में परीक्षा देने वाले छात्रों में से चार उम्मीदवारों के 720 नंबर में 720 अंक मिले हुए थे। जबकि दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिला हुआ था। जिसे गणितीय रूप से संभव बताया जा रहा था। हालांकि यह परिणाम घोषित हो गया है और यहां पर 494 परीक्षा में बैठे थे। जिसमें एक छात्रा के 682 अंक है। जबकि 13 छात्रों के अंक 600 से अधिक हैं सबसे बड़ा यहां पर धांधली का यह सबूत मिला है कि इन विद्यालयों में जो छात्र 718 और 719 नंबर पाए थे 720 नंबर पाए थे उनके 700 से ज्यादा अंक ही नहीं आए हैं।
नीट यूजी दोबारा रिजल्ट के बाद आंकड़े देख कर सभी हुए हैरान
नीट यूजी दोबारा रिजल्ट के आंकड़े देखकर सभी हैरान हो गए हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि नीट के परिणाम में सीकर के आंकड़े को देखकर शिक्षक भी हैरान नजर आ रहे हैं। सीकर से 149 छात्र हैं जिन्हें 700 से अधिक नंबर आए हैं। वहीं 2037 छात्र ऐसे हैं जिनके छात्र 650 से अधिक अंक आए हैं। साथ ही 4297 छात्रों के 600 से अधिक और 6038 छात्रों के 550 से अधिक अंक है वहीं पर 8225 छात्रों के 500 से अधिक अंक मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को ऐसे नंबर देखकर शिक्षक और अभिभावक आश्चर्यचकित नजर आ रहे हैं नीट यूजी परिणाम यानी अनितमिताओ का आरोप लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था जाना कि सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को इस सम्बन्ध में सुनवाई होने जा रही है।