NEET UG Counselling Today: मेडिकल काउंसिलिंग समिति यानी कि MCC की तरफ से नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पूरी तरह से शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। mcc.nic.in कि ऑफिशियल वेबसाइट पर आप पूरा शेड्यूल अच्छे से चेक कर सकते हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी और ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार जो पहली काउंसलिंग का राउंड है वह 14 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त 2024 को घोषित कर दिया जाएगा आप नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर कई प्रकार की जानकारियां हैं जो कि कैंडिडेट्स को जानना जरूरी है पूरी जानकारी नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर नीचे बताई गई है।
नीट यूजी 15 फ़ीसदी और 85 फ़ीसदी सीटों पर कैसे होगी काउंसलिंग जाने
नेशनल लेवल पर एमसीसी काउंसलिंग नीट यूजी ही करवाता है और MCC का फुल फॉर्म है मेडिकल काउंसलिंग कमेंटी जो की MCC 15 फ़ीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए काउंसलिंग को करवाता है और सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी AMU और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ईएसआईसी अफएमसीएमएस जिप्मेर के लिए एमसीसी ही काउंसलिंग को आयोजित करवाता है। एमसीसी काउंसलिंग हेतु आप एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसका पूरी तरह से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग जैसे विभिन्न प्रकार के स्टेज होते हैं एमबीबीएस BDS की सीटों के लिए ऑल इंडिया रैंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है उनसे इसी से 15 फ़ीसदी ऑल इंडिया कोट की सीट के लिए जिम्मेदार होता है बाकी फ़ीसदी के लिए स्टेट काउंसलिंग कमेटी काउंसलिंग को करवाता है।
नीट यूजी 85 फ़ीसदी सीटों पर काउंसलिंग के लिए पूरा गणित समझे
जैसे कि MCC की तरफ से 15 फ़ीसदी ऑल इंडिया कोटा की सीटों के लिए ही सिर्फ काउंसलिंग करवाता है बाकी 50 फीसदी के लिए स्टेट काउंसलिंग कमिटी काउंसलिंग को करवाता है। MCC की तरह ही स्टेट काउंसलिंग कमेंटी भी अपना शेड्यूल को जारी करता है जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से अपने इस नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि जब उम्मीदवार अपने राज्य में आवेदन कर रहे होते हैं। कैटिगरी लिस्ट के अनुसार अपनी कैटेगरी का भी जिक्र करना होता है। राज्य परामर्श प्राधिकरण अपनी वेटिंग लिस्ट को यहां पर बनाएंगे प्राइवेट कॉलेज की सीटों के लिए अलग-अलग काउंसलिंग भी यहां पर होगी नीट काउंसलिंग रैंक के आधार पर ही नीट की काउंसलिंग होगी।
नीट यूजी हेतु भारत में मेडिकल कॉलेज की यह है संख्या
भारत में अगर नीट यूजी के लिए काउंसलिंग की बात कर लिया जाए तो भारत में मेडिकल कॉलेज की कुल संख्या 706 है। भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 381 है। भारत में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संख्या 210 है। ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे हैं जो मेडिकल कॉलेज उनकी कुल संख्या 258 है। जिसमें एमबीबीएस के कुल 117000 सिम हैं और 52200 आयुष विभाग की सीट हैं इसके अलावा 27000 बीडीएस के सीटे हैं 1900 एम्स में सीटे हैं और 250 JIPMER की सीटे हैं नीट काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित होती है पहले राउंड उसके बाद दूसरा राउंड फिर तीसरा राउंड इसके बाद हिस्ट्री वैकेंसी राउंड।