NEET UG Counselling: नीट यूजी की काउंसलिंग को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी की काउंसलिंग के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नीट यूजी की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होने जा रही हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से सोमवार को नोटिस जारी करते हुए यह बड़ी जानकारी बता दी गई है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में देश के जितने भी 710 मेडिकल कॉलेज हैं इसमें 110000 एमबीबीएस सीटों का आवंटन छात्रों को कर दिया जाएगा। नेशनल मेडिकल कमीशन के सचिव डॉक्टर श्री युवा निवास की तरफ से बताया गया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण की शुरुआत अगस्त के पहले सप्ताह में हो जाए होना शुरू हो जाएगा।
नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर बड़ी खबर ( NEET UG Counselling Latest Update )
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से यह भी बताया गया कि नियमित MCC की ऑफिशियल वेबसाइट और नए जारी होने वाले नोटिस पर अभ्यर्थियों को ध्यान देने की जरूरत है। काउन्सलिंग शेड्यूल जारी होने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में मामले की वजह से नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में काफी देरी हो रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट से यह मामला फाइनल हो चुका है और जानकारी यह निकलकर आ रही है कि नीट यूजी की जो काउंसलिंग और सुप्रीम कोर्ट में जितने भी याचिका है उनको खारिज कर दिया है नीट यूजी परीक्षा के लिए 24 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
नीट यूजी काउंसलिंग हेतु बीडीएस की सीटों पर होगी काउंसलिंग
नीट यूजी की काउंसलिंग का अगर आप इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान बीडीएस की 21 सीटों के साथ आयुष और नर्सिंग के सीटों का भी आवंटन किया जाएगा। MCC देश के सभी कॉलेजों की 15 फीसदी आरक्षित सीटों के साथ नकेआईपीएमआर पांडिचेरी सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय और डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीट पर काउंसलिंग करेगा जैसे कि मालूम हो कि नीट यूजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की वजह से इसमें काफी देरी हुई थी। लेकिन शुक्रवार को अंतिम नतीजे जारी कर दिए गए हैं और नीट यूजी में 23 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे अब कॉउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज
नीट यूजी काउंसलिंग हेतु जरूरी दस्तावेजों की बात कर लिया जाए तो नीट यूजी का स्कोर कार्ड MCC द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर और एनटीए द्वारा जारी नीट 2024 का परिणाम इसके अलावा जारी हॉल टिकट और डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट कक्षा दसवीं का प्रमाण पत्र कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र इसके अलावा 8 पास पोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र जरूरी दस्तावेज आपके पास होने जरूरी हैं। अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश हेतु नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए सरकारी कॉलेज के 15% सीटों AMU BHU JMI ईएसआईसी एमसी पुणे और डीम्ड विश्वविद्यालय के संस्थानों में सीटों के लिए एमसीसी द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।