NEET UG Supreme Court Order: नीट यूजी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट से अभी-अभी सबसे बड़ा आदेश पारित हो गया है और नीट यूजी सभी छात्रों को यह पूरी खबर जानना चाहिए। बहुत ही साधारण भाषा में आपको आज के सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के संबंध में पूरी जानकारी बताई जाने वाली है। जैसे कि सुप्रीम कोर्ट में आज 8 जुलाई को मुख्य न्यायाधीश के बेंच में सुनवाई हो चुकी है।
नीट यूजी परीक्षा को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तरफ से समस्त याचिका कर्ताओं के सभी वकीलों से कहा गया है कि वह 10 जुलाई तक अपनी पूरी दलील पेश करें और उसमें उन्हें यह बताना होगा कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा क्यों होनी चाहिए। किसी भी वकील की दलील 10 पन्नो से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी री टेस्ट को सबसे आखिरी विकल्प तौर पर रखने के लिए भी कहा है।
NEET UG Supreme Court Order Today News
सबसे बड़ा सवाल है क्या नीट यूजी की परीक्षा दोबारा होगी आप सभी को बता देते हैं नीट यूजी पेपर दोबारा होगा या नहीं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सबसे पहले यह देखना होगा कि लीक सिस्टमैटिक तरीके से हुआ है क्या लीक से पूरी परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है कि आखिर फ्रॉड का फायदा उठाने वाले लोगों को अलग किया जा सकता है? अगर नीट यूजी परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हो गई है तो इसके लिए दोबारा परीक्षा होना जरूरी है सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी टिप्पणी भी की है।
सुप्रीम कोर्ट कुछ इन मामलों पर जांच करेगा। जैसे कि कथित उल्लंघन सिस्टमैटिक तरीके से हुआ है क्या उल्लंघन ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित किया है? क्या धोखाधड़ी के लाभार्थियों को बेदाग छात्रों से अलग करना संभव है? इन्हीं मामलों पर सुप्रीम कोर्ट अब जांच के लिए आदेश जारी कर दिए हैं? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान यह भी बात रखा गया है कि सीबीआई एक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तरफ से सलाह दी गई है की जरूरत पड़ने पर साइबर फोरेंसिक विभाग की भी मदद ली जा सकती है।
NEET UG Next Hearing Date 2024
नीट यूजी परीक्षा को लेकर अब अगली सुनवाई कब होगी? आप सभी को बता देते हैं यह याचिकाकर्ता की तरफ से पेश सभी वकील 10 जुलाई तक इस बात पर अपनी दलीलें पेश कर देंगे। इसके बाद इसकी दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए इस संबंध में और केंद्र पूरी सूची भी देगा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले को अब 11 जुलाई गुरुवार को सुन सकते हैं। सीबीआई भी स्टेटस रिपोर्ट गुरुवार तक दाखिल कर सकती है।
सबसे बड़ी बात मुख्य न्यायाधीश ने यह कहा है कि इस एग्जाम को रद्द करना और पुनः इस एग्जाम को करना सबसे आखिरी विकल्प होगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तरफ से यह कहा गया कि 1563 छात्र ऐसे हैं जिन्हें दोबारा नीट यूजी की परीक्षा दिया है और जिनके ग्रेस मार्क्स भी रद्द कर दिए गए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट यह जांच करेगा इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट इस परीक्षा को रद्द भी कर सकता है ताकि भविष्य में पेपर लीक जैसी घटनाएं न हो।