NEET UG Supreme Court Order: नीट यूजी परीक्षा मामले में हुई गड़बड़ियों के चलते आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और सुप्रीम कोर्ट का अहम टिप्पड़ी हुई है इसके अलावा और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी केंद्र सरकार व सीबीआई के माध्यम से भी पेपर लीक मामले में काफी बड़ा पॉइंट कहा गया है। जैसे कि सुप्रीम कोर्ट में आज कई याचिका पर सुनवाई जा रही है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच आज इन याचिका की सुनवाई कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 10:30 बजे से शुरू होने वाली थी लेकिन अभी यह सुनवाई दोपहर में शुरू हो गई है। एनटीए, केंद्र सरकार व सीबीआई का यह मानना है कि पेपर लीक हुआ है लेकिन सुप्रीम कोर्ट आज काफी बड़ा फैसला सुना सकता है। नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार के माध्यम से हलफनामा दायर किया गया है यह सारा पनामा में कहा गया है कि बड़ा-बड़े पैमाने पर नीट यूजी परीक्षा में धांधली नहीं हुई है वहीं पर केंद्र सरकार के माध्यम से भी कहा गया की नीट यूजी एग्जाम दोबारा न कराया जाए।
सरकार के द्वारा जो हलफनामा दिया गया है उसमें यह कहा गया है कि अगर कोई दोषी है तो उसे इस धांधली का कोई भी लाभ न मिले और केंद्र सरकार नीट यूजी एग्जाम कराने के
पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की तरफ से भी रिपोर्ट अदालत में सौंप दी गई है। जांच एजेंसी का यह कहना है कि नीट यूजी पर पेपर बड़े पैमाने पर लीक नहीं हुआ। सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही है यह पेपर लीक हुआ है सीबीआई की तरफ से बताया गया कि पेपर सोशल मीडिया पर नहीं लिखा हुआ है स्थानीय स्तर पर पेपर लीक होने की पुष्टि की गई है।
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को यह कहा था कि यदि नीट यूजी परीक्षा की सुचिता नष्ट हुई है तो परीक्षा दोबारा करने के लिए भी आदेश पारित किया जा सकता है। एनटीए, केंद्र सरकार, सीबीआई भी मान चुके हैं कि पेपर लीक हुआ है। लेकिन यह स्थानीय स्तर पर पेपर लीक हुआ है बड़े स्तर पर पेपर लीक नहीं हुआ है। सरकार का कहना है कि पूरे देश भर में परीक्षा को रद्द नहीं करना चाहिए। नीट यूजी पेपर लीक की पुष्टि हो चुकी है। अब सुप्रीम कोर्ट पर निर्भर करेगा कि सुप्रीम कोर्ट इस का एग्जाम दोबारा करवाता है या फिर नहीं! आज सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला देखने को मिल सकता है।