NEET UG Today News: नीट यूजी पेपर लीक मामले में ढेर सारे सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं पड़ी हुई है उन सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई सुप्रीम कोर्ट कर रहा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट पेपर लीक मामले में एक बड़ा नोटिस जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सोमवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी नेेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नाम से जिसे आप जानते हैं इसकी याचिका पर नोटिस जारी कर दिया है। याचिकाओं में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा और नीट यूजी में गठित धांधली के खिलाफ हाई कोर्ट में जो लम्बित याचिका थी इसे शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की यह मांग उठाई गई थी।
नीट यूजी पेपर लीक मामले में जारी हुआ नोटिस ( NEET UG Paper Leak Latest News )
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जी पारदी वाला की पीठ की तरफ से एनटीए की दलीलों पर सुनवाई किया गया और इस मामले में एक अहम नोटिस भी जारी कर दिया गया। पीठ की तरफ से कहा गया कि इससे पहले लम्बित याचिका के साथ सुनवाई के लिए इस याचिका को तय कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के अवकाश कालीन पीठ की तरफ से 14 जून को इसी तरह की मांग को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की याचिकाओं पर नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था पीठ की तरफ से यह कहा गया कि एनटीए की नयी याचिका पर भी पहले से लम्बित याचिका के साथ 18 जुलाई को एक साथ सुनवाई अब होगी।
18 जुलाई को होगा नीट यूजी पेपर लीक पर अंतिम फैसला
सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में अंतिम सुनवाई होने जा रही है और यह सुनवाई पर देशभर की निगाहें टिकी हुई है। क्योंकि एक प्रतिष्ठित परीक्षा है और इस एग्जाम में गड़बड़ी की जिस प्रकार से खबरें व शिकायत सामने आई है इसको लेकर सभी के मन में एक डर व्याप्त हो गया है कि जब इतनी बड़ी परीक्षा गड़बड़ी से नहीं बच पा रही है तो छोटी-मोटी परीक्षा का क्या होगा? इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट इस नीट यूजी पेपर लीक मामले में काफी अहम आदेश पारित कर सकता है। ताकि एग्जाम की पारदर्शिता बनी रहे और एग्जाम पर सभी का विश्वास बना रहे सुप्रीम कोर्ट इस पेपर को रद्द करता है या फिर नहीं रद्द करता है यह 18 जुलाई को तय होगा।
नीट यूजी पेपर लीक मामले में छात्रों ने पेपर रद्द की मांग की
नीट यूजी पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट में चला है लेकिन छात्रों की तरफ से यह मांग की जा रही है कि इस नीट यूजी परीक्षा को रद्द किया जाए और इसकी परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए। क्योंकि इसकी सुचिता पर सवाल खड़े हुए हैं तो ऐसे में इस परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा आयोजित होनी चाहिए। लेकिन वहीं पर केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि इस परीक्षा में ऐसे बहुत से होनहार छात्रों ने एग्जाम दिया है जो कि इसके लिए अच्छी खासी तैयारी किए थे ऐसे में अगर यह परीक्षा रदद् होती है तो उन सभी छात्रों के लिए सही नही होगा ऐसी स्थिति में इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि नीट यूजी की परीक्षा रद्द होगी या फिर नहीं रद्द होगी।