NEET UG Today News: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है और अदालत की तरफ से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को यह आदेश दिया गया है कि क्वेश्चन पेपर के विवादित प्रश्न का एक ही उत्तर मानते हुए रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा। अब रिवाइज्ड रिजल्ट आने के बाद यह जानकारी आ रही है कि 420774 अभ्यर्थियों के परिणाम में काफी उलट पर देखने को मिलेगा। यानी उनके मार्क्स भी घट जाएंगे जिस वजह से मेरिट लिस्ट में काफी बड़ा उलट फेर होने जा रहा है।
नीट यूजी दोबारा रिजल्ट में लाखों छात्रों के मार्क्स घटेंगे ( NEET UG Revised Result 2024 )
जैसे कि नीट के 4 लाख 20 हजार 7774 अभ्यर्थियों ने विवादित प्रश्न का विकल्प 2 चुना था तो 928379 छात्रों ने विकल्प कर चुना था। NTA ने परमाणु से संबंधित इस सवाल के दोनों उत्तरों को सही मानते हुए विकल्प दो विकल्प कर चुनने वालों को मार्क्स दिया गया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बद उन अभ्यार्थियों के पांच अंक कटेंगे जिन्होंने विकल्प दो को चुना था चार अंक प्रश्न के और एक अंक नेगेटिव मार्किंग का अब ऐसे में नीट के 4 लाख अभ्यर्थियों के कट जाएंगे और ऑल इंडिया रैंकिंग में बहुत बड़ा बदलाव हो जाएगा।
नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट पर बड़ी खुशखबरी
नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने पर काफी बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पहले जानकारी दे दी गई थी कि नीट यूजी काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू होने जा रही है और काउंसलिंग संशोधित परिणाम की घोषणा के बाद ही शुरू हो सकती है। लेकिन 24 जुलाई से कांउसिलिंग नहीं शुरू हो का है अब ऐसे में उम्मीद की जा रही जल्दी काउंसलिंग शुरू होगी। अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद नीट यूजी की काउंसलिंग का शेड्यूल और अन्य डिटेल सेमेस्टर टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से ही जारी किया जाएगा।
नीट यूजी के लिए यह है देश के टॉप 8 मेडिकल कॉलेज
नीट यूजी के लिए देश के टॉप मेडिकल कॉलेज के बारे में बात कर लिया जाए तो अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली स्कोर 94.32 और पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च स्कोर 81.10, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज सीएमसी वेल्लोर स्कोर 75.39, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एवं न्यूरोसिस स्कोर 72, समरूप 46 जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च स्कोर 72.10 अमृता विश्वविद्यालय 70.84 स्कोर संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ 69.62 स्कोर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी स्कोर