WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

UPPCS PRE Exam News: यूपीपीसीएस प्री एग्जाम अक्टूबर की जगह अगस्त में! इस परीक्षा के लिए 20 से ज्यादा हुए बदलाव

UPPCS PRE Exam News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस प्री एग्जाम को लेकर काफी बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं पीसीएस प्री एग्जाम 27 अक्टूबर को होने वाला है तो कुछ अभ्यर्थियों की तरफ से मांग की जा रही है कि 27 अक्टूबर को अगर यह पीसीएस परीक्षा होती है तो इस बार के पीसीएस रिजल्ट में बहुत ज्यादा देरी होगी। ऐसे में पीसीएस प्री की परीक्षा को अगस्त में कराया जाना चाहिए लोक सेवा आयोग से अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस प्री एग्जाम क्या अगस्त में कराया जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं जब भी आयोग के माध्यम से किसी भी एग्जाम के लिए बदलाव होता है तो उसके लिए ऑफिशियल नोटिस जारी होती है अभी पीसीएस के लिए कोई भी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं हुआ है। सिर्फ अभ्यर्थी मांग कर है ऐसे में आपको बता दिया जाता है कि पीसीएस प्री की परीक्षा 27 अक्टूबर को अपने नियत समय में ही आयोजित होने जा रही है लेकिन इस बार पीसीएस रिजल्ट में थोड़ा देरी देखने को मिलेगी।

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा हेतु 24 बड़े बदलाव


1. नई गाइडलाइन के अनुसार हर पाली के लिए दो या इससे अधिक सेट छपवाए जाएंगे।

2. हर सेट अलग प्रिंटिंग प्रेस में छपेगा और इस तरह हर सेट में प्रश्न पत्र की कम से कम 8 सीरीज यानी कुल 16 सीरीज होंगी।

3. दोनों सेट में किस सेट से परीक्षा होगी यह परीक्षा शुरू होने के अधिकतम 5 घंटे पहले ही फाइनल हो जाएगा।

4. सभी पत्रों पर दर्ज बारकोड संख्या और कर कोड ही इसकी पहचान होगी और इसकी पूरी जानकारी केवल आयोग के पास ही रहेगी।

5. हर सेट को ऑटो सीरीज का बारकोड और कोड और प्रश्नों का क्रम भी अलग होगा।

6. पूर्व की अवस्था में एबीसीडी सीरीज की आंसर शीट के आधार पर प्रश्नों का क्रम तय होता था और परीक्षा ओएमआर सीट खाली छोड़ देते थे तो नकल संभव थी।

7. अबकी बार वह बारकोड वाली गोपनीय सीरीज को केवल आयोग ही डिकोड कर सकेगा।

8. एसएमएस सीरीज का जो कोड है वह रिकॉर्ड नहीं होने पर खाली छोड़ी गई ओएमआर शीट पर सही उत्तर नहीं भरा जा सकेगा।

9. क्योंकि हर सीरीज के अनुसार प्रश्नों का क्रम अलग-अलग निश्चित है।

10. दूसरा सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सीरीज प्रश्नों का कम ही नहीं बदलेगा उसके विकल्प के क्रम भी बदले जाएंगे।

11. जैसे उदाहरण के तौर पर बात कर लिया जाए तो 14 नंबर के प्रश्नपत्र में चार विकल्प दिए गए हैं तो दूसरे सीरीज व प्रश्न 52 नंबर पर हो सकता है उसके चारों विकल्प के क्रम भी बदल दिए जाएंगे।

12. यानी किसी सीरीज में चार विकल्प में सही उत्तर ए होगा तो दूसरे सीरीज में वह भी बी या फिर सी हो सकता है।

यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती के लिए यह 12 व्यवस्था होने जा रही लागू


1.यूपी पीसीएस भर्ती एग्जाम के लिए प्रिंटिंग के लिए प्रेस सिलेक्शन को रखा जाएगा गोपनीय

2. पेपर प्रिंट होने के समय प्रेस के कर्मचारी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे स्मार्टफोन।

3. प्रेस के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे होंगे 1 वर्ष तक सुरक्षित होगी रिकॉर्डिंग।

4. पेपर शुरू होने के आधे घंटे पहले कक्ष निरीक्षकों को आवंटित होंगे कक्ष।

5. परीक्षा शुरू होने के 5 घंटे पहले तय हो जाएगा किस सेट से होगी परीक्षा।

6. परीक्षार्थी को सील बंद लिफाफे में प्रश्न दिए जाएंगे और ओएमआर शीट का मूल्यांकन ऑटोमेटिक होगा।

7. प्रिंसिपल रखे जाने वाले बॉक्स में डिजिटल कोड होगा आधे घंटे पहले वह कोड पता चल सकेगा।

8. पेपर ले जाने के लिए टेंपर प्रो मल्टी लेयर पैकेजिंग व्यवस्था होगी।

9. तीन प्रतियो मे ओएमआर होगी। पहला भर्ती बोर्ड तो दूसरी कोषागार में और तीसरी प्रति अभ्यर्थियों को दी जाएगी।

10. पेपर पैकेट खोलते समय साक्ष्य के तौर पर दो छात्रों का हस्ताक्षर होगा।

11. दो पारियों में होने वाली परीक्षा में कोषागार से अलग-अलग केंद्र भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र।

12. दिव्यांगों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के लिए घर जनपद से बाहर आवंटित होंगे परीक्षा केंद्र।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD