UPPSC Latest News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से ढेर सारी परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं इन परीक्षाओं हेतु अचानक एक बार फिर से काफी नया बदलाव हो गया है इन बदलाव के बाद से अभ्यर्थी काफी आश्वश्त हो गए हैं कि आप किसी भी परीक्षा में पेपर लीक नहीं होगा और भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शी प्रक्रिया से गुजरेगी। पेपर लीक मामले बढ़ने के बाद अब प्रश्न पत्रों की सुरक्षा का घेरा भी बढ़ा दिया गया है अब डिजिटल लाक से लैस बॉक्स में प्रश्न पत्र रखे जाएंगे। बॉक्स की टेपरिंग आसान अब नहीं होगी यह मल्टी लेयर में पेपर रखा जाएगा। इसके अलावा और भी कई बदलाव हुए हैं पूरी जानकारियां बताई गई हैं।
यूपीपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए लागू की नई व्यवस्था ( UPPSC Latest News )
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से परीक्षाओं के प्रश्न पत्र इस तरह बॉक्स में अब रखा जाएंगे जो कि वह मल्टी लेयर में होंगे और इस व्यवस्था को सभी भर्ती परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। यानी जितने भी भर्ती संस्थाएं हैं इस व्यवस्था को अपनाएंगी। इसके अलावा लोक सेवा आयोग सबसे पहले इस व्यवस्था को तो अपने का फैसला ले ही चुका है प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्न पत्र डिजिटल लाकर वाले लोहे के बॉक्स में अब रखे जाएंगे और संबंधित जिलों की कोषागार में यह रखे जाएंगे। कोषागार से भी इन्हीं बॉक्स में प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत बॉक्स से पेपर के पैकेट निकाले जाएंगे और परीक्षा के 30 मिनट पहले ही दो अभ्यर्थियों की मौजूदगी में यह पैकेट खोले जाएंगे।
आयोग भर्ती परीक्षाएं कराने के लिए अपने पास रखेगी डिजिटल लॉक कोड
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रश्न पत्र रख रखाओं के लिए बॉक्स मल्टी लेयर तो होंगे ही इसके अलावा बॉक्स के दोनों तरफ ताले लगाए जाएंगे। ताकि पिन निकालकर भी प्रश्नपत्रों के साथ कोई भी छेड़खानी ना हो सके। जिसमें डबल लॉक होगा और लॉक कोड आयोग के अफसर के पास रहेगा यानी अगर कुछ भी होता है तो पूरी जवाब देही उस अफसर की होगी। जिसके पास इसका कोड रहेगा। परीक्षा से आधे घंटे पहले आयोग से संबंधित अफसर उसे कोर्ट को बताएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर बॉक्स खोलकर प्रश्न पत्रों के बंडल को निकाला जा सकेगा तो इस व्यवस्था से प्रश्न पत्र जो लीक होते थे उसकी सुरक्षा काफी बढ़ गई है और पेपर लीक की भविष्य में कोई भी गुंजाइश नहीं रहेगी।
यूपीपीएससी की परीक्षाओं की होगी अब लाइव स्ट्रीमिंग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की जितने भी परीक्षाएं होंगी उसके लिए अब कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा और वहां से पूरी भर्ती प्रक्रिया पर निगरानी होगी। कोषागार से पेपर निकाले जाने पर भी परीक्षा केंद्र प्रश्नपत्र के बंडल खोले जाने तक की सभी प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे में पूरी नजर रखी जाएगी। इनकी रिकॉर्डिंग भी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरा व्यवस्थाओं के कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे और पूरी प्रक्रिया को लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी। आपको बता दिया जाता है इस बार ऐसी व्यवस्थाएं सरकार के माध्यम से की जा रही है आयोग के माध्यम से की जा रही है कि कोई भी गड़बड़ी या आनियमितता न हो सके।