UPPSC News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की जितने भी भर्ती परीक्षाएं हैं। उसको ऑनलाइन किए जाने को लेकर काफी बड़ी और महत्वपूर्ण अपडेट आ चुकी है। जैसा कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में आयोजित कराया जाता है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक को रोकने के लिए 8 साल पहले ही ऑनलाइन परीक्षा का प्रस्ताव तैयार कर लिया था।
लोक सेवा आयोग में जो यह 8 साल पहले प्रस्ताव तैयार किया था यह सिर्फ फाइलों में ही दबा रह गया और अभ्यर्थियों ने अब फिर से यह मांग उठानी शुरू कर दिया है और CM को पत्र भी लिखा है कि वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाएं ही आयोग के माध्यम से हो। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 से पहले भी लोकसेवा आयोग की कई परीक्षा में पेपर लीक के मामले सामने देखने को मिले हैं। पीसीएस परीक्षा 2015 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016 समेत ऐसी बहुत सी परीक्षाएं जिसके पेपर लीक हुए हैं।
UPPSC Latest News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से जो 8 साल पहले प्रस्ताव तैयार किया गया था जिसके तहत ऑनलाइन परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की गई थी। अब सूत्रों से जानकारी निकल कर आ रही है कि ऑनलाइन परीक्षा निजी एजेंसी के माध्यम से कराए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। जिसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया था लेकिन आयोग ने कुछ ऐसी शर्ते रख दिया था जिस वजह से निजी एजेंसी काम करने को राजी ही नहीं हुई।
बाद में यह प्रस्ताव फाइलों में ही दवा रह गया। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक हो जाने के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि कर्मचारी चयन आयोग के तट पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा क्यों नहीं कर रहा है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के छात्रों की तरफ से CM को पत्र लिखकर भर्तियो में धांधली रोकने हेतु परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने की मांग की गई है।
UPPSC Latest Update Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से ताजा अपडेट आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं नकल रोकने हेतु परीक्षा की जिम्मेदारी सरकारी शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों को ही दिया जाए। भर्ती परीक्षाओं की गोपनीयता और सुचिता को ध्यान में रखते हुए प्रश्न पत्रों की छपाई सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में ही कराई जाए ना कि किसी निजी जगह प्रिंटिंग प्रेस कराई जाए। अब सबसे बड़ा सवाल है क्य फिर से लोक सेवा आयोग परीक्षाओं को ऑनलाइन कराएगी या फिर ऑफलाइन ही कराएगा!
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में अभी वर्तमान में आयोजित हो रही हैं लेकिन ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाने को लेकर अब लोक सेवा आयोग भी विचार कर सकता है। अगर एजेंसियां लोकसेवा आयोग की शर्त पर एग्जाम करने के लिए तैयार हुई तो परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित हो सकती है।