UPTET And Supertet News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से यूपी टेट के विज्ञापन को लेकर और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 87000 पदों को लेकर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। वहीं पर आज कुछ बड़ी घोषणा हो सकती है। व कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है आज डीएलएड अभ्यर्थियों द्वारा ट्विटर अभियान चलाया जा रहा है। ट्विटर अभियान के माध्यम से डीएलएड अभ्यर्थी मांग कर रहे है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए।
एक तरफ अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। तो वहीं पर दूसरी तरफ पर भर्ती यूपी टेट नोटिफिकेशन की मांग कर रहे है क्योंकि बहुत से ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका अभी तक यूपी टेट नहीं निकला है और वह यूपी टेट के विज्ञापन का इंतजार कर रहे है। क्योंकि जिन अभ्यर्थियों का यूपी टेट नहीं निकला है वह प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नहीं सम्मिलित हो सकेंगे। इसलिए यह अभ्यर्थियों की मांग है कि यूपी टेट का नोटिफिकेशन पहले जारी हो इसके बाद प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो।
यूपीटीईटी और सुपर टेट विज्ञापन को लेकर ताजा जानकारी ( UPTET And Super Tet Notification Latest News )
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अगस्त से आवेदन लिए जाना शुरू कर देगा। क्योंकि जानकारी निकल कर आ रही है कि जुलाई में स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी। जैसे ही जुलाई में स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति होती है इसके बाद आयोग सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगा। क्योंकि आयोग में अभी स्थाई अध्यक्ष स्थाई सचिव की नियुक्ति नहीं हुई है। इस वजह से भर्तियो में देरी हो रही है व विज्ञापनों में देरी हो रही है।
अगर अगस्त में यूपी टेट का नोटिफिकेशन जारी होता है तो अगस्त में यूपी टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और यूपी टेट का एग्जाम अक्टूबर तक में आयोजित कर लिया जाएगा। इसके बाद यूपी टेट का रिजल्ट नवंबर में जारी किया जा सकता है और इसके बाद प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन दिसंबर या फिर जनवरी 2025 में जारी हो सकता है।
यूपी में 87000 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती की सूचना
उत्तर प्रदेश में 87000 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती की बड़ी खबर आ चुकी है। अभ्यर्थियों की तरफ से मांग की जा रही है कि 1 लाख से भी ज्यादा प्राथमिक विद्यालय में पद रिक्त है। एक लाख से ज्यादा पदों पर विज्ञापन सरकार के माध्यम से जारी किया जाए। लेकिन आपको बता दिया जाता है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर खाली पदों का डाटा भी आया है जिसमें 45000 खाली पद बताये जा रहे हैं हालांकि इसके पहले डाटा आया था जिसमें 126000 खाली पदों की संख्या बताई गई है।
समय-समय पर खाली पदों की संख्या घट या बढ़ रही है यह विद्यालयों में नामांकित छात्रों की ऊपर निर्भर करता है और इन्हीं की वजह से अनुपात शिक्षकों छात्र का तय होता है जिस वजह से संख्या घट बढ़ रही है। आपको बता देते हैं सरकार के माध्यम से 51112 खाली पदों का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया था सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दाखिल किए जाने के बाद अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे लेकिन अभी तक 2018 के बाद से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं आई है।