CUET UG Admission News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से CUET UG 2024 का रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET UG परिणाम के बाद भाग लेना जितने भी विश्वविद्यालय हैं उनकी तरफ से मेरिट सूची को तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध कराए गए CUET UG के स्कोर कार्ड के आधार पर अपनी व्यक्तिगत काउंसलिंग के बारे में जल्द निर्णय लिया जाने वाला है। यूजीसी के अध्यक्ष और एम जगदीश कुमार की तरफ से एक वीडियो भी साझा किया है उन्होंने CUET UG स्कोर का उपयोग करके प्रवेश प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी को बताया है।
CUET यूजी ऐडमिशन को लेकर यूजीसी के अध्यक्ष ने दी जानकारी ( CUET UG Admission Latest News )
CUET यूजी एडमिशन को लेकर बात कर लिया जाए तो यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार कहते हैं कि यह देश भर के विश्वविद्यालय में फिर से प्रवेश का समय है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए हम स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET UG स्कोर का उपयोग करते हैं। यूजीसी की तरफ से इनका उपयोग कैसा करें इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया भेजी है। CUET UG स्कोर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए होता है। ताकि प्रवेश प्रक्रिया के अंत में कोई खाली सीट खाली न रहे। ऐसा यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार की तरफ से कहा गया है उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि जब आप CUET UG का स्कोर का उपयोग करके प्रवेश के पहले दूसरे और तीसरे दौर में प्रवेश करते हैं तो आपको लगता है कि कार्यक्रमों में कुछ सीट खाली है यूजीसी ने विश्वविद्यालय को इन सीटों को भरने के लिए CUET UG में विषय मानदंड में छूट देने की भी सलाह दी गई है इस प्रयास के बाद भी यदि कुछ कार्यक्रमों में सीट अभी भी खाली है तो विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करवा सकता है और प्रवेश दे सकता है छात्र ताकि विश्वविद्यालय में प्रत्येक कार्यक्रम की सभी सीट भरी जा सके।
उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि हमें कोई भी सीट खाली नहीं छोड़नी चाहिए। हमारे विश्वविद्यालय में प्रत्येक सीट मूल्यवान है विश्वविद्यालय को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए कि छात्रों को आपके विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाए ताकि कोई भी सीट खाली न रह जाए ऐसा यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार की तरफ से कहा गया है।
CUET UG के एडमिशन में इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
CUET UG के एडमिशन में आपके पास कामन यूनिवर्सिटी यूजी एंट्रेंस टेस्ट आवेदन पत्र और पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र आपके पास होना जरूरी है। इसके अलावा पासपोर्ट आधार की फोटो होना जरूरी है। ऑनलाइन भुगतान की रसीद माइग्रेशन सर्टिफिकेट ट्रांसफर सर्टिफिकेट या सर्विस होना जरूरी है। इसके अलावा यह भी बात के लिए जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में 4 अगस्त तक पंजीकरण शुरू रहेगा जामिया मिलिया इस्लामिया में 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खुला रहेगा। इसके बाद छात्रों का सत्यापन और प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी।