UP GDS Cut Off 2024: उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो समस्त उम्मीदवारों का जो इंतजार है वह जल्द समाप्त होने जा रहा है और इसी महीने यूपी जीडीएस रिजल्ट भी जारी होने जा रहा है। यूपी जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी की जाने वाली है। अभ्यर्थी आसानी से यूपी जीडीएस के कट ऑफ को भी चेक कर सकेंगे। यूपी जीडीएस कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो मेल और फीमेल का क्या कट रहेगा आपके मन में जरूर यह सवाल उठ रहा है। क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में देखा जाए तो इस बार आवेदन संख्या और पदों की संख्या दोनों अधिक है तो ऐसे में इस बार भी जीडीएस का जो कटऑफ है वह आखिर क्या जा सकता है पूरी जानकारियां बताइ गयी है।
UP GDS Cut Off 2024 Latest Update
उत्तर प्रदेश जीडीएस कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जो कट ऑफ है वह लगभग थोड़ा सा कम जा सकता है। क्योंकि पदों की संख्या इस बार थोड़ा सा अधिक है जैसे कि जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 90 से 96% जा सकता है। कट ऑफ ओबीसी के लिए 88 से 93% कटऑफ जा सकता है एससी के लिए 84 से 90 कट ऑफ जा सकता है और एसटी के लिए 76 से 88 कट ऑफ स्कोर जा सकता है आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं जीडीएस का जो क्यूट है ना बिल्कुल पिछली बार से अलग हो सकता है क्योंकि दसवीं के अंक के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Gramin Dak Sevak Result Latest Update
ग्रामीण डाक सेवक के रिजल्ट के बारे में बात कर लिया जाए तो 44228 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने इस जीडीएस के फॉर्म को भरा है आपको बता दिया जाता है कि जीडीएस का जो कट ऑफ है वह ऊपर बता दिया गया है। अब ग्रामीण डाक सेवक का जो रिजल्ट है वह कभी भी जारी किया जा सकता है। जानकारी निकल कर आ रही है 25 अगस्त तक में जीडीएस के रिजल्ट को जारी किया जाएगा और समस्त राज्यवार बिहार जीडीएस का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थी अपने राज्य भाई से पीडीएफ को डाउनलोड करते हुए अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
UP GDS Male And Female Cut Off
उत्तर प्रदेश जीडीएस के बारे में बात करिए जाए तो जो मेल का कटऑफ है वह जनरल के लिए 87 से 97% जाने वाला है। और ओबीसी का जो कट ऑफ है वह 82 से 95% जाने वाला है और एससी के लिए 78 से 93% कट ऑफ जाने वाला है। एसटी के लिए 74 से 90% कट ऑफ जाने वाला है वहीं पर जीडीएस फीमेल के कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो जनरल के लिए 86 से 90% कट ऑफ जा सकता है। ओबीसी के लिए 76 से 88% कटऑफ जा सकता है एससी के लिए 73 से 84% कटऑफ जा सकता है और एसटी के लिए 70 से 76% कटऑफ जा सकता है।