UGC NET Cut Off Category Wise: यूजीसी नेट की संभावित कट ऑफ के बारे में बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। अगर आप यूजीसी नेट कट ऑफ जानना चाहते हैं तो संभावित कटऑफ के बारे में पूरी जानकारियां बताई गई है। यूजीसी नेट कट आफ को लेकर लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार लर रहे है। हालांकि यूजीसी नेट परीक्षा हेतु ऑफिशियल रूप से आंसर की को घोषित कर दिया गया है। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट कट ऑफ और रिजल्ट का इंतजार है।
यूजीसी नेट हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की घोषित किया गया है। आंसर की जारी होने के बाद से जितने भी अभ्यर्थी हैं उन्हें यूजीसी नेट का कट ऑफ और रिजल्ट का बेसब्री 26 से इंतजार बना हुआ है। आपको बता देते हैं एक संभावित कट ऑफ बताइए और इस संभावित कट ऑफ के अंतर्गत अगर आपके नंबर आ रहे हैं तो जरूर आप यूजीसी नेट क्वालीफाई हो सकते हैं।
UGC NET Cut Off 2024
यूजीसी नेट कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक आयोजित करवाई गई थी और ऑनलाइन मोड में इस बार यह परीक्षा अभी करवाई गई है और 7 सितंबर को इसकी आंसर की भी घोषित कर दिया गया है लेकिन परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। परिणाम जल्द घोषित किया जाने वाला है।
यूजीसी नेट के संभावित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के जो अभ्यर्थी के लिए 190 से 210 तक कटऑफ जा सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 172 से लेकर 198 कट ऑफ जा सकता है। पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 172 से लेकर 196 कट ऑफ जा सकता है। अनुसूचित जाति के लिए 160 से लेकर 182 कट ऑफ जा सकता है। अनुसूचित जनजाति के लिए 162 से 184 कट ऑफ जा सकता है।
UGC NET Passing Marks 2024
यूजीसी नेट पासिंग मार्क्स 2024 के बारे में बात कर लिया जाये तो यूजीसी नेट कटऑफ 300 में से कट ऑफ की यहां पर गणना की जाती है। जिसमें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक श्रेणी के आधार पर अलग होता है। परीक्षा में उत्तर देने हेतु सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यहां पर 300 में से 120 नंबर लाने होते हैं। वहीं पर अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को पहले और दूसरे पेपर में संयुक्त रूप से 300 में से कुल 105 अंक लाने ही जरूरी है।
यूजीसी नेट की आंसर की तो जारी हो गई है यूजीसी नेट के रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा। मिली जानकारी के आधार पर यूजीसी नेट का जो रिजल्ट है और कट ऑफ एक साथ घोषित किया जाएगा। जैसे ही कट ऑफ जारी होता है आप सभी आसानी से कट ऑफ चेक भी कर सकेंगे और श्रेणीवार यह कट ऑफ जो ऊपर बताया गया है इसी के इर्द-गिर्द ही आपका यूजीसी नेट का कट ऑफ रह सकता है।