UP Super Tet Notification 2024: उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालय में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन का अभ्यर्थी पिछले 6 वर्षों से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं पर सीएम योगी आदित्यनाथ के माध्यम से भर्तियो को लेकर आदेश भी दे दिया गया है उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त होने वाला है उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में नई शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने हेतु डीएलएड अभ्यर्थियों ने रविवार को ट्विटर एक पर अभियान चलाया। जिसमें पूरे भारत में यह तीसरे नंबर पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मुद्दा ट्रेड करता रहा।
इस अभियान में एक लाख से ज्यादा प्रतियोगी छात्रों ने प्रतिभाग किया। डीएलएड बेरोजगारों की अगुवाई कर रहे रजत सिंह व अन्य छात्रों का यह कहना है कि अगर इस बार सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा तो बहुत जल्द विधानसभा मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव किया जाएगा। क्योंकि 6 वर्ष बीत गए हैं। वह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती नहीं आई है। उत्तर प्रदेश में यूपी टेट सीटेट पास 10 से 15 लाख अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं व ठोकरे भी खा रहे हैं दूसरे राज्य में नौकरी करने के लिए भी वह बेहद मजबूर है अपने खुद के राज्य में उनके लिए भर्तिया ही नहीं आ रही हैं।
UP Primary Teacher Vacancy 2024
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के संबंध में दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए डीएलएड अभ्यर्थी इंतजार तो कर रहे हैं लेकिन खुद के ही राज्य में उन्हें फॉर्म भरने का मौका नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि 51112 और 27713 व अनेक पदों को जोड़ते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो जाए तो लंबे समय से शिक्षक भर्ती के इंतजार कर रहे हैं। डीएलएड अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त होगा। वह 17 बैच को प्राथमिक शिक्षक भर्ती अभी तक देखने को नहीं मिली है।
डीएलएड 2017 बैच के बाद से जितने भी डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए हैं इन्हें अभी यह भी नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती में फॉर्म भरने का अवसर नहीं मिला है। इसलिए अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि हमारे द्वारा लगातार टेट सीटेट पास किया गया है लेकिन अभी तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती ना आने से हम काफी परेशान है मायूस है। इसलिए उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अभी कुछ समय पहले कहा था कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होगा। क्योंकि शिक्षा सेवा चयन का गठन हो गया और शिक्षा सेवा चयन आयोग भी कार्य करना शुरू कर दिया है।