UP TGT PGT Exam News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अब सभी भर्ती परीक्षाओं को नई गाइडलाइन के अनुरूप कराएगी। इसके लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दिया है। शिक्षा सेवा चयन आयोग की एक प्रमुख परीक्षा है टीजीटी पीजीटी की परीक्षा जिसके लिए 13 लाख 19 हजार उम्मीदवारों को एग्जाम डेट का इंतजार है। अध्यक्ष को हरी झंडी अब मिल गई है कि जितनी भर्ती परीक्षाएं हैं सभी शासन के ओर से जो जारी हुई है उसी के अनुरूप परीक्षाएं कराई जाएंगी।
यूपी टीजीटी पीजीटी की परीक्षा भी उत्तर प्रदेश शासन स्तर के नई गाइडलाइन के आधार पर कराई जाएगी। जारी गाइडलाइन के आधार पर यह परीक्षाएं होने जा रही हैं हालांकि तैयारी में शिक्षा सेवा चयन आयोग को थोड़ा वक्त लग सकता है ऐसे में अभ्यर्थियों को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन अभ्यर्थियों को लंबित परीक्षाओं का इंतजार अब ज्यादा नहीं करना पड़ेगा एग्जाम को लेकर पूरी जानकारियां बताइ गयी है।
UP TGT PGT Exam Latest Update Today
यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षाओं के संबंध में बात कर लिया जाए तो प्रदर्शित के लिए शासन की ओर से पिछले दिनों कई प्रकार की गाइडलाइन जारी हुई थी। जिसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा के अनिवार्यता उपलब्ध हो। परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना हो 5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों होने पर कई पारियों में इसका एग्जाम कराया जाए एक ही परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेसों में छपवाने सहित कई प्रकार के महत्वपूर्ण निर्देश शासन स्तर के माध्यम से जारी किए गए थे।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली समीक्षा बैठक भी की और इस समीक्षा बैठक के बाद इस बिंदु को प्राथमिकता से शामिल करने पर सहमति बनाई गई। अध्यक्ष के अनुसार नई गाइडलाइन के अनुरोध पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव भी रखा गया है आयोग के सूत्रों के आधार पर अध्यक्ष ने प्रस्ताव को पूरी तरह से हरी भी दे दिया है और उन्होंने कहा है कि जितने भी आगामी परीक्षाएं होंगी सभी परीक्षाएं नई गाइडलाइन के आधार पर कराई जाएगी।
UP TGT PGT Latest Update Today
उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी एग्जाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ चुका है आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं जितने भी परीक्षाएं दो वर्षों से लंबित पड़े हैं। जिनमें अशासकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती अटकी है तो टीजीटी पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती अटकी इन दोनों का एग्जाम आयोग सर्वप्रथम आयोजित करवायेगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं नई गाइडलाइन के जरिये सभी परीक्षाएं होने जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश से शिक्षा सेवा चयन आयोग में परीक्षण नियंत्रक अभी तैनात नहीं किए गए हैं। लेकिन जानकारी निकलकर आ रही है कि सभी परीक्षाओं को कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक की भूमिका बहुत अहम होती है। एग्जाम कंट्रोलर की नियुक्ति एक सप्ताह के अंदर होने जा रही है शिक्षा सेवा आयोग को जैसे ही परीक्षण नियंत्रक मिलते हैं सूत्रों के आधार पर इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है आयोग में चार उपसचिव की नियुक्ति भी होनी है जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है।