Shikshamitra News: प्रदेश के 140000 से अधिक शिक्षामित्र को सरकार के माध्यम से बड़ी खुशखबरी मानदेय बढोत्तरी को लेकर मिलने जा रही है। इसके अलावा 25000 अनुदेशक और रसोइयों को दिवाली के पहले मानदेय वृद्धि का तोहफा मिलने जा रहा है। यह खास खबर शिक्षामित्र और अनुदेशकों के लिए खास कर काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि शिक्षामित्र को लंबे समय मानदेय बढोत्तरी का बेसब्री का इंतजार बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र भी शिक्षकों की तरह ही पढा रहे हैं और उन्हें शिक्षक के रूप में वेतन तो नहीं मिलता लेकिन शिक्षक के समान कार्य शिक्षा मित्र भी प्राथमिक विद्यालय का करते हैं। इसलिए शिक्षामित्र की मांग थी कि शिक्षकों के बराबर उन्हें मानदेय दिया जाए लेकिन सरकार अब दिवाली के पहले शिक्षामित्र को बड़ा तोहफा दिए जाने की तैयारी में जुटी हुई है और इस बैठक में सकारात्मक सहमति भी इस बार बन गई है।
Shikshamitra Latest News Today
शिक्षामित्र को लेकर ताजा जानकारी आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदेश सिंह के साथ विभिन्न संगठनों की बैठक हुई और इस बैठक में सकारात्मक सहमत भी बनी और मंत्री के माध्यम से कहा गया कि जल्द इसका प्रस्ताव सीएम के सामने रखा जाने वाला है और विधान भवन में स्थित मंत्री के कार्यालय में हुई वार्ता में शिक्षक संगठनों ने मूल विद्यालय वापसी और मेडिकल सुविधा व मृत शिक्षा मित्रों के परिजनों के समायोजन की भी यहां पर मांग की गयी।
इस पर मंत्री के माध्यम से यही कहा गया कि मूल विद्यालय में वापसी पर जल्द ही निर्णय होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला व महामंत्री सुशील कुमार के माध्यम से बताया गया कि शिक्षा मित्रों के परिजनों को भी आंगनबाड़ी में सम्मिलित करने पर विचार किया जा सकता है। आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के विश्व नर्सिंग कुशवाहा उमेश कुमार पांडे के माध्यम से शिक्षामित्र को 12 महीने का मानदेय दिए जाने की भी मांग की और शिक्षक की पात्रता पूरी करने वाले शिक्षामित्र को अतिरिक्त छूट की भी मांग उठाई गई।
कुल मिलाकर जानकारी यह निकल कर आ रही है कि शिक्षामित्र को 12 महीने के मानदेय के साथ मानदेय बढोत्तरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है और इस बार शिक्षामित्र का मानदेय 15 से 20000 किया जा सकता है। हालांकि मानदेय 20 से 25000 भी हो सकता है अब यह शासन स्तर पर जल्द इस संबंध में निर्णय होने जा रहा है और दिवाली के पहले ही यह तोहफा दिए जाने की तैयारी चल रही हैं। शिक्षामित्र का मानदेय अगर बढ़ जाता है तो जो आर्थिक बोझ है वह कम हो जाएगा। क्योंकि 10000 के रुपए के अल्प मानदेय पर शिक्षामित्र का गुजारा बसेरा नहीं हो पा रहा है।