UPPCS PRE Exam News: पीसीएस प्री एग्जाम को लेकर आयोग ने यह सोचा था कि हम इस बार रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी करते हुए पिछले रिकार्ड को तोड़ देंगे। लेकिन अभ्यर्थियों को भरोसा टूट चुका है और आयोग के माध्यम से पीसीएस एग्जाम को लेकर रिकॉर्ड नहीं टूट सका है। क्योंकि पीसीएस प्री एग्जाम अभी तक आयोजित नहीं हुआ है। 17 मार्च को पहली बार परीक्षा प्रस्तावित थी लेकिन यह परीक्षा स्थगित हुई थी इसके बाद 27 अक्टूबर परीक्षा प्रस्तावित हो गई लेकिन 27 अक्टूबर को भी परीक्षा स्थगित हो गई है।
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम के संबंध में बात कर लिया जाए तो परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का भरोसा भी पूरी तरीके से टूट चुका है। परीक्षा कब होगी कब आयोजित होगी। आयोग ने यह अब तक स्पष्ट नहीं किया है इससे अभ्यर्थियों की परीक्षा की तैयारी भी लगातार प्रभावित हो रही है। आयोग ने पीसीएस 2023 का अंतिम चयन परिणाम 8 मा 9 दिन में ही जारी कर दिया था। जो एक रिकॉर्ड है आयोग ने इससे भी कम समय में पीसीएस परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किए जाने की तैयारी थी।
UPPCS PRE Exam Latest News Today
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम को लेकर आज की ताजा अपडेट आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा बार-बार टाले जाने के कारण अभ्यर्थियों की तैयारी भी लगातार प्रभावित हो रही है यहां पर यह भी जानकारी है कि आयोग के कैलेंडर के अनुसार जो पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तिथियां निर्धारित थी वह भी आयोजित नहीं हो सकी है। 7 और 8 दिसंबर को पीसीएस परीक्षा की परीक्षा तो आयोजित होगी लेकिन दो दिनों में परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थी विरोध भी कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों के विरोध की वजह से लोक सेवा आयोग ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि हम समस्या का निदान करेंगे। क्योंकि लोक सेवा आयोग का यह कहना है की नई गाइडलाइन के अनुसार नये मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र नहीं मिल पा रहे हैं। इस वजह से परीक्षा को कई शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा। इसीलिए अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं कि अगर परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित होती है तो पीसीएस फ्री एग्जाम का रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन होगा और नॉर्मलाइजेशन की वजह से गड़बड़ी भी हो सकती है।
UPPCS PRE Exam Update
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम को लेकर अपडेट आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से अभी तक कोई भी स्थितियां स्पष्ट नहीं की गई है। हालांकि नोटिस जारी करते हुए जरूर बताया गया है कि पीसीएस प्री की परीक्षा 27 अक्टूबर को नहीं आयोजित होगी। बल्कि यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होगी लेकिन अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है जल्द आयोग मीटिंग करते हुए अंतिम निर्णय तक पहुंचने वाला है।