UPPCS PRE New Exam Date 2024: मानक के आधार पर परीक्षा केंद्र न मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 27 अक्टूबर को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है और यह परीक्षा अब दो नयी डेट को आयोजित होगा। जैसे कि अभ्यर्थी को उम्मीद थी कि 27 अक्टूबर को पीसीएस की परीक्षा हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और लोकसेवा आयोग ने यह परीक्षा आखिरकार स्थगित कर ही दिया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से यह काफी अहम निर्णय लिया गया है। हालांकि भर्ती कैलेंडर के आधार पर लोक सेवा आयोग की परीक्षा 27 अक्टूबर को निर्धारित थी। लेकिन परीक्षा कैलेंडर के आधार पर यह परीक्षा में नहीं हो पाएगी। इसके अलावा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक होने जा रही है। जिसमें यह स्पष्ट होगा कि लोक सेवा आयोग किन तरीखो को परीक्षा कराएगा।
UPPCS PRE Exam Latest News
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से आज की ताजा अपडेट आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि 17 मार्च को पहले ही पीसीएस की परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। इसके बाद 27 अक्टूबर डेट तय किया गया फिर परीक्षा दोबारा स्थगित की गई। अब तीसरी बार एग्जाम डेट लोक सेवा आयोग के माध्यम से जारी किया जाएगा अभी ऑफिशियल तौर पर एग्जाम डेट की नोटिस जारी नहीं की गई है। लेकिन 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा कराई जाने पर विचार आयोग कर रहा है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का कैलेंडर इसलिए करा रहा है क्योंकि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक हुआ था। जिस वजह से कई भर्ती परीक्षाओं पर आयोग के सामने चुनौतियां खड़ी हुई थी। आयोग अब संभल संभल कर कदम आगे बढ़ा रहा है और आयोग यह नहीं चाहता है कि दोबारा पेपर लीक जैसी घटना देखने को मिले। नयी गाइडलाइन के आधार पर ही अब सभी परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा पीसीएस की परीक्षा इस बार दो दिनों में आयोजित कराई जाएगी।
UPPCS PRE Exam Today News
यूपीपीसीएस प्री एग्जाम को लेकर आज की ताजा अपडेट आ चुकी है। जैसे कि जानकारी निकलकर आ रही है कि लोक सेवा आयोग की बैठक होने जा रही है और 18 अक्टूबर की जो यह बैठक होने जा रही है। अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से यूपीपीसीएस प्री एग्जाम तिथियां तैयार होगी और 7 और 8 दिसंबर को यह परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी और लाखों उम्मीदवारों का इंतजार भी समाप्त होगा।