UPPSC News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए एग्जाम कैलेंडर को लेकर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 हेतु और समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रमुख परीक्षा हेतु काफी बड़ी खबर आ चुकी है। हालांकि यह परीक्षा समय से अब नहीं कराई जा सकेंगी। इसका कारण भी स्पष्ट हो चुका है और इसके अलावा लोकसेवा आयोग से एग्जाम कैलेंडर को लेकर भी बड़ी खबर आ चुकी है।
नई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र मानक के अनुसार न मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से काफी बड़ी खबर आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीसीएस की परीक्षा को टाला जा चुका है। इसके अलावा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को भी टाला जाने वाला है जैसे कि यह परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है ऐसे में एग्जाम कैलेंडर को लेकर पूरी जानकारी बताइ गयी है।
UPPSC Latest News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नए एक्जाम कैलेंडर को लेकर आज की काफी बड़ी खबर आ चुकी है। पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के कैलेंडर के संबंध में बात कर लिया जाए तो 27 अक्टूबर को यह परीक्षा प्रस्तावित है। पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध न होने की वजह से परीक्षा संबंधी नये अध्यादेश को मंजूरी मिलने का अभ्यर्थियों का हिसाब से इंतजार बना हुआ है आपको बता देते हैं परीक्षा डेट बढ़ने के पूरे आसार हैं।
22 दिसंबर को होने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा पर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है लेकिन जानकारी निकलकर आ रही है कि आयोग को ढेर सारे नए पदों का अधियाचन भी प्राप्त हुआ था तो अधियाचन प्राप्त होने की वजह से अब पिछले कैलेंडर के अनुसार भर्तिया नहीं पूरी हो सकेंगी। बल्कि आयोग को नया एग्जाम जारी करना पड़ेगा व इस एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से पुरानी भर्तिया पूरी होगी। नई भर्तियों के विज्ञापन जारी होंगे।
UPPSC Latest Update Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नई भर्तियों के विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से जारी किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के कुल 350 पदों पर विज्ञापन जारी होगा और इसके अलावा उपरोक्त भर्ती हेतु 1000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी होगा जो कि इन सभी भर्तियो की जानकारी एग्जाम कैलेंडर में रहेगी। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती विज्ञापन की भी जानकारी एक्जाम कैलेंडर में दी रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार पीसीएस प्री की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने जा रही है। बाकी जो पुरानी भर्तिया है और नयी भर्तिया हैं। इन भर्तिया का जो जिक्र है नये एग्जाम कैलेंडर में दिया रहेगा और लाखों उम्मीदवारों के लिए खबर काफी महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नया एक्जाम कैलेंडर जनवरी 2025 में जारी किया जा सकता है। और अभ्यर्थियों का इंतजार भी जनवरी में नए एक्जाम कैलेंडर को लेकर समाप्त होगा। क्योंकि इस एग्जाम 2025 के नोटिफिकेशन के बारे में भी जिक्र रहेगा।