UPSC Free Coaching: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली जितने भी परीक्षाएं हैं उनकी तैयारी अगर आप कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर आ चुकी है। उत्तर प्रदेश राजेश टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से परीक्षाओं की तैयारी शुरू की जाएगी और इस कोचिंग के लिए कोई भी फीस दे नहीं होगा। यानी फ्री में अभ्यर्थियों को कोचिंग कराई जाएगी इसके साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स भी यूनिवर्सिटी के माध्यम से शुरू किया जाने वाला है।
यूनिवर्सिटी के माध्यम से 6 महीने का फ्री कोर्स भी शुरू किया जाने वाला है। जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है। यूनिवर्सिटी सिविल सेवा परीक्षा के में घटना चक्र समेत अन्य टॉपिक को यहां पर अपडेट किया जा रहा है। तमाम रिपोर्ट के आधार पर कुलपति प्रोफेसर सत्य काम के माध्यम से बताया गया कि सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी का विचार चल रहा है। पीसीएस परीक्षा से जुड़े विषयों में सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी अब शुरू किया जाएगा। करेंट से जुड़े प्रश्नों को अपडेट करके अध्ययन सामग्री भी यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी।
UPSC CSE And PCS Free Coaching 2024
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के मौजूदा शैक्षिक सातवें पाठ्यक्रम भी अपडेट किया जा रहा है। तमाम रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान में जो स्टूडेंट है इनको संशोधित अध्ययन सामग्री भी दी जाएगी। इसके अलावा छात्रों को प्रयागराज और उत्तर प्रदेश से जुड़े इतिहास के बारे में भी जानकारियां मिलेंगी इसके अलावा उत्तर प्रदेश राजेश टंडन यूनिवर्सिटी प्रशासन 30 फ़ीसदी अपना खुद का सिलेबस तैयार करेगी और 70 फ़ीसदी सिलेबस यूजीसी का रहेगा।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से यूपीपीसीएस और यूपीएससी जैसे सिविल सेवाओं की परीक्षा हेतु तैयारी फ्री में कराई जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों से जल्द आवेदन आमंत्रित किया जाने वाला है। हालांकि अभी कोचिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन फ्री में कोचिंग यह राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जल्द शुरू की जाने वाली है जो कि यह अभ्यर्थियों के लिए काफी अच्छी खबर है कि अभ्यर्थी सिविल सेवाओं की तैयारी एकदम फ्री में कर सकेंगे।