WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

UPSSSC New Vacancy 2024: UPSSSC आयोग से 22000 पदों पर नई भर्ती, कुल 10 विभागों में भर्तियो का ऐलान इंतजार समाप्त


UPSSSC New Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से दो वर्षों से अटकी हुई 22791 पदों पर भर्तियो का रास्ता पूरी तरीके से साफ हो गया है। इन पदों को भरने हेतु वर्ष 2022 अगस्त 2023 में विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन कार्मिक विभाग के माध्यम से भर्ती परीक्षाओं के लिए जो नई नीति जारी हुई थी। इसी वजह से परीक्षाओं का कार्यक्रम नहीं जारी हो पाया था। लेकिन अब इन भर्तियों हेतु रास्ता पूरी तरीके से साफ हो चुका है।

जानकारी निकल कर आ रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से नई नीति के आधार पर परीक्षा कराने के लिए एजेंसियों के चयन में जुटा हुआ यह काम नवंबर तक पूरा होने वाला है। या इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी होने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जल्द सभी भर्तियो की प्रक्रिया पूरी होगी। जिन भर्तियो का एग्जाम नहीं हुआ एग्जाम होगा और जो भर्तिया पूरी होंगी नीचे पूरी भारतीयों का ब्यौरा भी बताया गया है।

UPSSSC New Vacancy Latest News Today


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जानकारी निकल कर आ रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से पिछले दिनों सभी अयोग व भर्ती बोर्डो के साथ बैठक भी हुई थी। जिसमें उन्होंने आदेश भी दिया था कि सभी विभागों सहित पदों की भर्ती का प्रस्ताव जल्द प्राप्त कर लिया जाए। जिसके विज्ञापन में प्रकाशित करते हुए आवेदन लिए जा चुके हैं।

जैसे किसी भी तरह की खामियां ना रहे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके आधार पर भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयारी भी अभी सही शुरू कर दी है। जो परीक्षा कराने हेतु एजेंसियां थी उन्हें बाहर कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चौहान आयोग के एक अधिकारी के आधार पर परीक्षाओं के लिए एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया जो चल रही थी। उनका चयन का कार्य नंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद तुरंत परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होगा और जो करीब 20 विज्ञापन है इसके लिए प्रदेश व्यवस्था के तहत एग्जाम कराए जाएंगे।

UPSSSC New Bharti Notification 2024


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जानकारी यह निकल कर आ रही है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468, एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पद, दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पद, प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पद, लेखा परीक्षा के 430 पद, नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पद, कनिष्ठ सहायक के 5512 पद, अश्रुलिपिक के 333 पद, वनरक्षक के 709 पद, नक्सानवीस के 283 पद, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पद, सहायक स्टोर कीपर के 200 पद, सहायक लेखाकार के 1828 पद, कनिष्ठ विश्लेषण के 417 पद, कनिष्ठ विश्लेषण औषधि के 361 पद, सचिव श्रेणी 3 के 134, प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446, अपर अभियंता सिविल के 4612 और होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 बीसीजी टेक्नीशियन के 255 पद पर भर्ती प्रक्रिया जल्दी पूरी होगी।
Previous Post Next Post
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
SKIP AD