Bank Vacancy New Rule: बैंक में भर्ती हेतु नए नियमों में बदलाव कर दिया गया है। उत्तर प्रदेशसरकारी संस्था का सेवा मंडल के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों में जो सीधी भारतीयों में डाली जाती है उनके पदों को भरे जाने के लिए आप शैतानी योग्यता परिणाम का नए सदस्य निर्धारण हो चुका है और जिला सहकारी बैंकों से सीधी भर्ती के अधिक पदों को अधियाचन को अधियाचन पोर्टल पर ऑनलाइन भी भेजने को कहा गया है।
प्रबंधक कनिष्क प्रबंधक सहित श्रेणी के तीन के सभी पदों हेतु अब स्नातक में न्यूनतम 55% अंक वाले ही यहां पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 45% अंक है यहां पर मानक था लेकिन साथियों तक रहे तुम्हारी जो 7:30 का गणित सांख्यिकी में एक विषय के साथ न्यूनतम 55% अंक के साथ अभी स्नातक पास होना जरूरी है और कंप्यूटर में ओ लेवल व समकक्ष योग्यता भी होना जरूरी है।
बीटेक, बीई कंप्यूटर साइंस, आईटी, बीसीए, एमसीए, बैंकिंग फाइनेंस, एचआर में बीबीए, एमबीए, एचआर में फुल टाइम पीरियड एक वाले अभ्यर्थी भैया फॉर्म को भर पाएंगे। आपको बता दिया जाता है की चतुर्थ श्रेणी के लिए अब दसवीं पास होना जरूरी है। यानी कि श्रेणी 3 में सहायक कैशियर सहायक टैंकर सहायक समिति बैंकिंग अस्सिटेंट परिणाम दिया गया है।
55% के साथ स्नातक कंप्यूटर में न्यूनतम ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूरी है वहीं पर चतुर्थ श्रेणी पर सहयोगी चालक गाड़ी की न्यूनतम योग्यता पांचवी से 10वीं पास कर दिया गया है। गार्ड के लिए बंदूक चलाना चालक के लिए वाहन चलाने का 2 साल का अनुभव होना जरूरी है। अगर आप भी सरकारी बैंक की भर्ती के नोटिफिकेशन किंजल कर रहे हैं तो आपके लिए बदलाव के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है जो कि पूरे बदलाव के बारे में जानकारियां बता दी गई हैं।